वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में चीन भारत को पीछे छोड़कर विश्व में सोने की सबसे अधिक खपत वाला देश बन गया है।
विश्व स्वर्ण संघ द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2013 की जुलाई से सितंबर तक चीन में सोने की मांग पिछले वर्ष की इसी अवधि से 18 प्रतिशत तक अधिक रही। जो 209.6 टन पहुंच गयी। उधर रुपये के अवमूल्यन और निर्यात पर प्रतिबंध कदम आदि के चलते भारत में सोने की मांग 32 प्रतिशत घटकर केवल 148.2 टन रही।
इस वर्ष की तीसरी तिमाही में चीन में स्वर्ण आभूषणों की मांग में 30 फीसदी की वृद्धि हुई। जो 163.7 टन पहुंची। जबकि भारत में केवल 104.7 टन थी। इससे जाहिर होता है कि चीन विश्व में सबसे बड़ा स्वर्ण आभूषण बाजार बन गया है।
चंद्रिमा