यूरोप की अंतरिक्ष यान वाहक कंपनी एरियनस्पेस एस ए ने एलान किया है कि वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर कर भारत के लिये दो संचार उपग्रह लांच करेगी।
उक्त दो उपग्रह क्रमशः भारत के जीएसएटी 15 व जीएसएटी 16 हैं, जो इसरो द्वारा निर्मित किए गए हैं। हर उपग्रह का वज़न लगभग 3.15 टन है। वे भारत के लिये सी व केयू वेव बैंड में सेवा करेंगे।
अनुबंध के अनुसार उक्त दोनों उपग्रह एरियन-5 राकेट द्वारा फ़्रेंच गुयाना कौरूओ अंतरिक्ष केंद्र से लांच किए जाएंगे।
चंद्रिमा