सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 11 नवंबर को 6-3 व 6-4 से स्पेन के राफेल नडाल को हराकर वर्ष का आखिरी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स खिताब अपने नाम कर लिया। जोकोविच ऐसे सात खिलाड़ियों में से एक बन गये, जिन्होंने तीसरी बार वर्ष के आखिरी एटीपी टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने की उपलब्धि हासिल की है।
जोकोविच ने कहा कि यहां मैंने इस टूर्नामेंट को एक सुन्दर अंत दिया। मुझे बहुत खुशी हुई। इस खेल के प्रति मैं लोगों के जोश का आभारी हूं। और एक हफ्ते तक मेरा सपोर्ट करने और उत्साह बढ़ाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं बहुत खुश हूं कि यहां मैच खेल सकता हूं। साथ ही मैं इस टूर्नामेंट में नडाल के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी देना चाहता हूं। उनकी उपलब्धि बहुत प्रशंसनीय है। क्योंकि राफेल ने विश्व नंबर वन का ताज छीन लिया।
नडाल ने भी जोकोविच को बधाई देने के बाद दर्शकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, इस वर्ष मुझे प्रभावित करने वाला एक टूर्नामेंट है। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि यहां मैंने इस टूर्नामेंट का अंतिम मैच खेला। हालांकि आज मैं जीत नहीं पाया, क्योंकि मेरे सामने मौजूद खिलाड़ी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। सभी दर्शकों के समर्थन के लिए धन्यवाद। न केवल आज या इस हफ्ते के दर्शकों, बल्कि विश्व में इस टूर्नामेंट में मुझे सपोर्ट करने वाले सभी दर्शकों को। बहुत-बहुत धन्यवाद। अगले साल हम फिर मिलेंगे।
वहीं डबल्स के फ़ाइनल में स्पेन के फ़ेरनांडो वेरदास्को व डैविद मार्रेरो ने 7-5, 6-7, व 10-7 से अमेरिकी भाईयों की जोड़ी बॉब व मैक ब्रायन को हरा दिया, और पहली बार वर्ष की आखिरी चैंपियनशिप जीती।
चंद्रिमा