भारतीय मीडिया के अनुसार भारत में गत अक्तूबर में निर्यात की कुल रकम बढकर 27 अरब 27 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंची, जो पिछले साल की इसी अवधि से 13.47 प्रतिशत अधिक है। इस तरह चालू वर्ष भारत में लगातार 4 महीनों तक निर्यात-वृद्धि दुहाई में बनी रही है।
भारतीय वाणिज्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार गत अक्तूबर में भारत में आयात की कूल रकम 37 अरब 82 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछले साल की इस मीयाद से 14.5 प्रतिशत कम है। विश्लेषकों का मानना है कि भारत में आयात-निर्यात की यह स्थिति मुख्य रूप से रुपये के मूल्य में गिरावट होने और अमेरिका एवं यूरोपीय देशों में आर्थिक गर्मी लोटने के कारण हुई है।