दो दिवसीय एशिया-यूरोप विदेश मंत्रियों का सम्मेलन 12 नवम्बर को भारत की राजधानी दिल्ली में संपन्न हुआ। सम्मेलन में जारी अध्यक्ष देश के वक्तव्य में कहा गया कि सभी सदस्य देश राजनीतिक वार्ता, आर्थिक सहयोग और सामाजिक व सांस्कृतिक आवाजाही तीन क्षेत्रों के सहयोग को मजबूत करेंगे और यथार्थ व कारगर सहयोग की दिशा ढ़ूंढेंगे।
वर्तमान सम्मेलन की थीम है विकसित साझेदारी संबंधों की स्थापना। चीनी विदेश मंत्री वांग ई समेत एशिया व यूरोप के 51 देशों व क्षेत्रीय संगठनों के राजनीतिक जगत के प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। सम्मेलन में मुख्यतः एशिया-यूरोप के आर्थिक विकास, अनवरत विकास और आतंकवाद विरोधी, ऊर्जा की रक्षा, खाद्य पदार्थों व इंटरनेट की सुरक्षा आदि सवालों पर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन की समाप्ति पर अध्यक्ष देश वक्तव्य जारी किया, जिसमें उपरोक्त सवालों पर एशिया व यूरोप के विदेश मंत्रियों के समान रुख पर प्रकाश डाला गया।
(श्याओयांग)