भारतीय मीडिया के अनुसार भारत के मंगलयान में सोमवार को आई तकनीकी ख़ामी को मंगलवार सुबह यान में लगे इंजन को दोबारा फ़ायर कर ठीक कर लिया गया है। उसकी चौथी ओर्बिट रेजिंग सफल रही। माना जा रहा है कि यान धरती से एक लाख किमी की अपेक्षित दूरी तक कुछ घंटों में पहुंच जाएगा।
इसरो का कहना है कि मंगलयान सामान्य हालत में है और ठीक ढंग से काम कर रहा है। नियमित ओपरेशन योजना के आधार पर कार्य पूरा किया गया है। अगले कुछ घटों में पृथ्वी से मंगलयान की आखिरी दूरी का पता चल पाएगा।
बताया जाता है कि मंगलयान को मंगल ग्रह की कक्षा की ओर बढ़ाने के लिए एक दिसंबर की तारीख़ तय की गई है। (लिली)