चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं केंद्रीय कमेटी का तीसरा पूर्णाधिवेशन संपन्न होने वाला है। इसके बारे में कराए गए ताज़ा सर्वेक्षण से पता चला है कि 90 प्रतिशत आम लोग पार्टी के इस अधिवेशन की और आकर्षित हुए हैं। इस की वजह है कि यह अधिवेशन आम लोगों के जीवन से बेहद करीब है। इसमें जिन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया है, उनमें से परिवार-पंजीकरण, बुजुर्ग पेंशन-व्यवस्था, चिकित्सा और शिक्षा संबंधी विषय लोगों के जीवन से घनिष्ठ संबंध रखते हैं।
लान नामक एक 55 वर्षीय महिला सेवानिवृत होने से पहले च्यांगशी प्रांत की एक कंपनी में लेखा-जोखा का काम करती थीं। हाल के वर्षों में उन के पेंशन में 10 प्रतिशत की दर से वृद्धि होती गई है। बावजूद इसके उन्हें असंतुलन सताता रहा है। क्यों ?क्योंकि उन का पेंशन सराकरी संस्थाओं में काम कर चुके सेवानिवृत लोगों के पेंशन से कोई 1000 युआन कम है।
हपे प्रांत के शी चा ज्वांग शहर के रहने वाले श्याओ ली ने कहा कि वो और उन की पत्नी दोनों पेइचिंग में काम कर रहे हैं और उनकी एक प्यारी बेटी है। लेकिन पेइचिंग में परिवार-पंजीकरण पत्र नहीं होने के कारण उनकी बेटी के लिए स्कूल जाना मुश्किल है।
उधर वांग नामक 76 बुजुर्ग के पास भी पेइचिंग में परिवार-पंजीकरण पत्र नहीं है। वो पेइचिंग में अपने बेटे के साथ रहने के लिए हेलुंगच्यांग प्रांत से आए हैं। उनका चिकित्सा-बीमा पत्र हेलुंगच्यांग में बनाया गया। वह पेइचिंग में अप्रभावी है। इसलिए पेइचिंग में अस्पताल की सुविधा उपलब्ध करने में उन्हें बड़ी दिक्कत आ रही है
यहां तक ऐसा देखा जा सकता है कि चीन में बुजुर्ग पेंशन और परिवार-पंजीकरण के क्षेत्रों में कमजोरियां मौजूद हैं। आम लोगों को इन क्षेत्रों में सुधार की प्रतीक्षा है। चीनी राजकीय प्रशासन प्रतिष्ठान के प्रोफेसर जु ली चा ने कहा कि चीन में गरीबी और अमीरी के बीच अंतर अपेक्षाकृत बड़ा है। न्याय और निष्पक्षता को केंद्र बनाकर सुधार के कार्य को आगे बढाया जाना चाहिए, मतलब है कि आम लोगों की जरूरतों एवं इच्छाओं को ठोस रूप से पूरा किया जाना चाहिए। यह समय आ गया है कि शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में आम लोगों के लिए सही तौर पर व्यावहारिक काम किया जाए।
चीन में सुधार एवं खुलेपन की नीति के क्रियान्वयन को 35 साल हो चुके हैं और जनता का जीवन समग्र रूप से खुशहाल हो गया है। शहरवासियों की प्रतिव्यक्ति आय 71 गुनी बढ़ी है और गांववासियों की प्रतिव्यक्ति आय अपने पुराने आधार की 60 गुनी हो गई।
चीन में पिछले एक साल में सुधार के अनेक नए कदम उठाए गए हैं, जो उच्च शिक्षालयों में भर्ती की परीक्षा-व्यवस्था, सामाजिक राहत-व्यवस्था, सेवानिवृत्त लोगों के लिए एकीकृत पेंशन-प्रणाली से जुड़े हैं। पेंशन-प्रणाली के बारे में चीन के मानव संसाधन एवं सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय के उपप्रभारी हू श्याओ ई ने कहा कि इस समय केंद्र सरकार पेंशन के समुचित बंटवारे पर गंभीर रूप से विचार कर है। चीनी जन विश्वविद्यालय के अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रमुख ने सरकार के इस कदम को सकारात्मक करार दिया।
शहरों में नौकरी करने वाले किसान मजदूरों के साथ सही भौतिक बर्ताव भी अन्य एक ध्यानाकर्षक मुद्दा है। उन्हें भी चिकित्सा, शिक्षा, आवास की सुविधाओं की जरूरत है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वर्तमान पूर्णाधिवेशन के शुरू होने के एक दिन बाद चीनी राजकीय विकास एवं सुधार आयोग के अध्यक्ष श्वी शाओ शी ने कहा कि भविष्य में चीन गांववासियों को शहर आने में और अधिक सुविधा देगा और शहरों में उन के लिए परिवार-पंजीकरण आसान बनाएगा। इससे उन्हें भी शहरवासियों की ही तरह शिक्षा, नौकरी, सामाजिक प्रतिभूति, चिकित्सा और आवास आदि क्षेत्रों में लाभ मिलेगा।