मंगल यान को पृथ्वी की ऊपरी कक्षा में पहुंचाने वक्त यान के इंजन में खराबी आ गई।
समाचार एजेंसी एएफपी ने 11 नवंबर को कहा कि पर्याप्त ताकत वाला राकेट न होने की वजह से मंगल यान सिर्फ इस महीने के अंत तक पृथ्वी की कक्षा में रह सकता है। लेकिन 11 नवंबर को यान को पृथ्वी की ऊपरी कक्षा में स्थापित करने के दौरान उसके इंजन में कुछ खराबी सामने आई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि 12 नवंबर को फिर एक बार कोशिश की जाएगी।
गौरतलब है कि योजनानुसार भारत के बहुप्रतीक्षित मंगल यान को 300 दिनों की उड़ान के बाद सितंबर 2014 में मंगल ग्रह की कक्षा पहुंचने की उम्मीद है।
(ललिता)