आसियान व भारत ने इस साल दिसम्बर में बाली द्वीप में आयोजित होने वाले विश्व व्यापार संगठन के मंत्रि स्तरीय सम्मेलन के दौरान सेवा व्यापार व पूंजी संबंधी मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है। योजना के मुताबिक यह समझौता जुलाई 2014 से प्रभावी होगा।
बताया जाता है कि इस समझौते से आसियान देशों व भारत के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के लिए नये क्षेत्र की खोज की जाएगी। खासतौर पर सूचना तकनीक, चिकित्सा व स्वास्थ्य, डिजाइन व अनुसंधान आदि क्षेत्रों में लोगों के लिए नौकरी के ज्यादा अवसर पैदा होंगे।
(श्याओयांग)