Web  hindi.cri.cn
चीन व भारत के विदेश मंत्रियों की मुलाकात
2013-11-11 11:29:38

चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 10 नवम्बर को भारत की राजधानी दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात की।

वांग ई ने कहा कि यह वर्ष चीन-भारत संबंध का महत्वपूर्ण साल है। दोनों पक्षों को आपसी रणनीतिक विश्वास को यथार्थ रूप से प्रगाढ़ करना चाहिए। चीन व भारत साझेदार हैं प्रतिद्वंद्वी नहीं। इस पर दोनों देशों की सहमति बननी चाहिए। चीन व भारत के बीच यथार्थ सहयोग, समान विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान दोनों देशों की जनता के लिए लाभदायक है।

वांग ई ने सुझाव पेश किया कि दोनों पक्ष अलगे साल के चीन-भारत मैत्रीपूर्ण आवाजाही वर्ष की गतिविधियों का अच्छी तरह आयोजन करें। मिलकर शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के जारी होने की 60वीं वर्षगांठ मनाई जाय। बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे के निर्माण पर ध्यान दें। हाई स्पीड रेल मार्ग का निर्माण और विद्युत सहयोग जैसी सहयोग परियोजना को अंजाम दें, सीमांत क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करें और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में संपर्क व समन्वय मज़बूत करके समान कल्याण की रक्षा करें।

मुलाकात में खुर्शीद ने कहा कि भारत चीन के साथ द्विपक्षीय उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को बरकरार रखकर अर्थव्यवस्था, व्यापार, मीडिया व युवा क्षेत्र के सहयोग को गहरा करने और सीमा समस्या का अच्छी तरह निपटारा करने को तैयार हैं।

(श्याओयांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040