दो रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने सोची 2014 मशाल रिले के हिस्से के रूप में शनिवार को पहली बार ओलिंपिक मशाल लेकर स्पेसवॉक किया और इतिहास रचा।
रूसी राष्ट्रीय टेलीविजन द्वारा इस इवेंट का सीधा प्रसारण के अनुसार, रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोतोव और सेर्गेई रिज़ान्स्की मशाल को लिये शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से खुले अंतरिक्ष में निकले। सुरक्षा कारणों के चलते उन्होंने मशाल को नही जला रखा था।
रिज़ान्स्की, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर कदम रखने वाला पहला व्यक्ति था, ने अपने बैग पर दो वीडियों कैमरे लगा रखे थे, और अपने साथी कोतोव की तस्वीरें ली, जब वह मशाल लेकर डॉकिंग मॉड्यूल से बाहर निकल रहा था।
उसके बाद, उन्होंने कई बार एक दूसरे को यह मशाल हस्तांतरित किया। इसके बीच में अंतरिक्ष स्टेशन तथा पृथ्वी की पृष्ठभूमि में मशाल के फोटो और वीडियो खींचने का सेशन हुआ|
रूसी अधिकारियों के अनुसार,'अंतरिक्ष'मशाल 7 फ़रवरी को सोची शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के दौरान मुख्य ओलिंपिक की लौ जलाई में इस्तेमाल होगा।
(अखिल)