पहले दो बार रद्द हुए मतदान के बाद मालदीव में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान स्थानीय समयानुसार 9 नवंबर को सात बजे से देश भर के 200 से ज्यादा द्वीपों में स्थित चार सौ से ज्यादा मतदान केन्द्रों में शुरू हो गया है।
डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार, पूर्व राष्ट्रपति मोहमेद नशीद, प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल्लाह यामीन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार गासिम इब्राहिम तीनों ने राष्ट्रपति पद की प्रतिस्पर्द्धा में भाग लिया। मालदीव चुनाव कमेटी के नियम के अनुसार मतदान स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे तक चलेगा। अनुमान है कि अंतिम परिणाम रात को जारी किये जाएंगे।
बिते दो महीनों में मालदीव की विभिन्न पार्टियों के बीच राष्ट्रपति के चुनाव में संघर्ष हुआ। मतदान बारी बारी आयोजित किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना के समय कुछ अनियमितताएँ होने के कारण 7 सितंबर को हुए मतदान का परिणाम रद्द कर दिया था। बाद में दो उम्मीदवारों ने पंजीकरण फार्म में हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से 19 अक्तूबर को मतदान नहीं हो सका। चुनाव कमेटी को एक बार फिर मतदान का समय निश्चित करना पड़ा, और अंत में इसे 9 नवंबर को आयोजित करने का फैसला किया गया।
चंद्रिमा