भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 8 नवंबर को नई दिल्ली में यात्रा पर गए चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
मनमोहन ने प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों के साथ फोटो खिंचवाई और कुछ चीनी युवाओं के साथ बातचीत भी की। बाद में मनमोहन ने भाषण दिया। उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों प्राचीन देश हैं, जिनके व्यापक युवा लोग हैं। आपसी समझ और आदान-प्रदान बढ़ाने से दोनों देशों के युवाओं के बीच मैत्री प्रगाढ़ होगी। कुछ हफ्ते पहले मैंने चीन की यात्रा की। हमारे दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग समझौता संपन्न किए गए और सहमति हासिल भी हुई। मुझे आशा है कि चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच आवाजाही और सहयोग बढ़ावा देगी।
गौरतलब है कि भारतीय युवा और खेल मंत्रालय के निमंत्रण पर चीनी युवा लीग की केन्द्रीय समिति के महासचिव श्यू श्याओ के नेतृत्व में 98 सदस्यीय चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल ने 7 नवंबर को दिल्ली पहुंचकर भारत की यात्रा शुरू की। भारत में प्रतिनिधिमंडल सरकारी संगठन, युवा संस्था, उपक्रम और विश्वविद्यालय आदि जगहों का दौरा करेगा और भारतीय युवाओं के साथ आदान-प्रदान करेगा।
(ललिता)