नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने 7 नवम्बर को भारत की मित्रवत यात्रा पर आए चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के स्वागत के लिए सत्कार समारोह आयोजित किया। चीनी राजदूत वेईवेई, प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्यू श्याओ, भारतीय युवा और खेल मंत्रालय के स्थाई सचिव राजीव गुप्ता और प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने इसमें भाग लिया।
चीनी राजदूत वेईवेई ने कहा कि इस वर्ष चीन और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों में भारी उपलबधियां मिली हैं। दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही जारी है और वर्ष 1954 के बाद से लेकर अब तक पहली बार दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच एक ही साल में एक दूसरे देश की यात्रा साकार हुई है, इससे चीन-भारत संबंध में जबरदस्त नई जीवन शक्ति का संचार हुआ है। वेईवेई ने कहा कि चीन और भारत को आपस में मानविकी आदान-प्रदान बढ़ाते हुए चीनी और भारतीय युवाओं के बीच एक दूसरे देश की यात्रा के माध्यम से द्विपक्षीय समझ को बढ़ाना चाहिए, चीनी और भारतीय जनता की पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्री का भारी महत्व है।
गौरतलब है कि भारतीय युवा और खेल मंत्रालय के निमंत्रण पर चीनी युवा लीग की केंद्रीय समिति के महासचिव श्यू श्याओ के नेतृत्व में 98 सदस्य वाले चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल ने 7 नवम्बर को नई दिल्ली पहुंचकर भारत की 10 दिवसीय यात्रा की शुरुआत की है। नई दिल्ली के अलावा यात्रा के दौरान प्रतिनिधि मंडल आगरा और मुंम्बई का दौरा भी करेगा।
(श्याओ थांग)