Web  hindi.cri.cn
चीन में काम करने लगे विदेशी विशेषज्ञ
2013-11-07 19:18:34

एरिक और हमाथे चीन में काम कर रहे दो अमेरिकी विशेषज्ञ हैं। चीन में सुधार और खुले द्वार की नीति लागू होने से ज्यादा से ज्यादा विदेश के उच्च स्तरीय सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ साथ विदेशी लोग वीजा और ग्रीन कार्ड मिलने आदि समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जो विदेशी लोगों के लिए चीन में आने में बाधक है। हाल में आयोजित बारहवे चीन अन्तरराष्ट्रीय सुयोग्य व्यक्ति आदान-प्रदान सम्मेलन में संबंधित विशेषज्ञों ने चीन सरकार से शीघ्र ही सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित करने से जुड़ी योजना बनाने के साथ साथ संबंधित नीतियों पर परिसीमन कम करने की अपील की।

-----आवाज 1-----

"मेरे लिए चीन में काम करना एक चुनौती है। लेकिन यहां मैं अपने चिकित्सा ज्ञान और कौशल चीनी लोगों के साथ शेयर कर सकता हूं। यह मेरे लिए खुशी की बात है। इससे मैं भी बहुत सीख सकता हूं।"

अभी आपने चीन में काम कर रहे अमेरिकी स्टोमटोलोजी (stomatology) विशेषज्ञ एरिक की बात सुनी। दक्षिण चीन के शन चन में आयोजित बारहवे चीन अन्तरराष्ट्रीय सुयोग्य व्यक्ति आदान-प्रदान सम्मेलन में उन्होंने संवाददाताओं को चीन आने का कारण बताया। एरिक ने कहा कि चीन में स्टोमटोलोजी विकास के आरंभिक चरण में गुजर रहा है। उनकी आशा है कि वे और ज्यादा चीनियों को सेवा कर सकेंगे।

प्रोफेसर हमाथे विज्ञान विषय में विशेषज्ञ हैं। वे चीन मूल के अमेरिकी हैं। 1985 में उन्होंने अमेरिका जाकर डॉक्टर डिग्री की पढ़ाई शुरू की। हाल के वर्षों में वे चीन और अमेरिका के बीच वैज्ञानिक आदान-प्रदान बढ़ाने में संलग्न रहते हैं। हमाथे आशा करते हैं कि शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्रों में पश्चिमी देशों के नए विचार चीन में लिए जाएंगे और चीन के श्रेष्ठ संसाधन के माध्यम से और ज्यादा नई वैज्ञानिक उपलब्धियां हासिल होंगी। उनका कहना हैः

-----आवाज 2-----

"उदाहरण के लिए अब मैं सूचना जैव इंजीनियरिंग पर अध्ययन कर रहा हूं। इसमें गणित, जीव विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस और सांख्यिकी को साथ मिलकर अध्ययन करने की जरूरत है। इसलिए बहुत विशेषज्ञों को एक साथ काम करना है। चीन सरकार विभिन्न क्षेत्रों में विद्वानों को एकजुट होकर एक कार्य-दल स्थापित कर सकती है। सबसे महत्वपूर्ण बात देश और विदेश के सबसे श्रेष्ठ संसाधान एक साथ जोड़ना है।"

हमाथे ने उम्मीद जताई कि वैज्ञानिक क्षेत्र में चीन और बड़े पैमाने पर खुल सकेगा, ताकि चीन और विदेश के कर्मचारियों के बीच और अच्छी तरह आदान-प्रदान किया जा सके।

हाल के वर्षों में एरिक और हमाथे की तरह व्यापक विदेशी विशेषज्ञ चीन में काम करने आए हैं। लेकिन विशेषज्ञों ने कहा कि चीन की कुल जनसंख्या की तुलना में चीन में काम करने वाले विदेशी विशेषज्ञों का अनुपात फिर भी कम है। चीन और वैश्विक अनुसंधान केन्द्र के प्रमुख वांग ह्वी याओ ने कहा कि उच्च स्तरीय सुयोग्य व्यक्तियों की संख्या पेइचिंग की कुल जनसंख्या की सिर्फ 0.4 प्रतिशत है। लेकिन हांगकांग और न्यूयॉर्क में यह अनुपात क्रमशः 8 और 47 फीसदी है। वांग ह्वी याओ का विचार है कि चीन सरकार शीघ्र ही सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित करने से जुड़ी योजना बनाएगी और संबंधित नीतियों पर परिसीमन कम करेगी। उनका कहना हैः

-----आवाज 3-----

"चीन में वीजा और ग्रीन कार्ड मिलने जैसी नीति का विकास अन्य देशों से मुश्किल है। वीजा नीति पर परिसीमन कम करना चाहिए। अब चीन में चार शहरों में 72 घंटों तक ठहरने के लिए वीजा मुक्त की नीति लागू की गई है। भविष्य में और ज्यादा शहर इसमें शामिल होना चाहिए। इसके अलावा, हमें और ज्यादा विदेशी विशेषज्ञों को ग्रीन कार्ड देना चाहिए, ताकि सुयोग्य व्यक्तियों के लिए चीन में आने की बाधा दूर हो सके।"

वांग ह्वी याओ ने सुझाव दिया कि विदेशी लोगों के बीच प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने और सुयोग्य व्यक्तयों के बाहर जाने से बचने के लिए सरकार को शिक्षा में सुधार करना चाहिए, ताकि विदेशों में रहने वाले चीनी लोग स्वदेश वापस लौट सकें। उनका कहना हैः

-----आवाज 4-----

"चीन को और ज्यादा अन्तरराष्ट्रीय स्कूल खोलने चाहिए, ताकि विदेशों में रहने वाले चीनी लोगों को स्वदेश वापस लौटने के लिए आकर्षित हो सकें। अन्तरराष्ट्रीय स्कूल में अंग्रेजी भाषा से कक्षा दी जानी चाहिए और विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे न सिर्फ चीन के लिए विदेशी मुद्रा ली जाएगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ाएं जाएंगे। इसके साथ साथ और अधिक सुयोग्य व्यक्ति चीन में काम करने के लिए आकर्षित होंगे।"

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040