वर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन के कई बार मध्यस्थता करने के बाद मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव का विरोध करने वाले दो उम्मीदवारों ने 6 नवंबर को मतदाता के पंजीकरण फार्म पर हस्ताक्षर किये। जिससे 9 नवंबर को आयोजित होने वाले नये चरण के चुनाव में अब कोई बाधा नहीं होगी।
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति, मालदिवन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मोहमद नशीद को छोड़कर प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल्लाह यामीन व जुमहूरी पार्टी के उम्मीदवार गासिम इब्राहिम ने समय की कमी की बात कहकर पंजीकरण फार्म में हस्ताक्षर करने से इनकार किया।
उसी दिन वहीद, राष्ट्रपति के तीन उम्मीदवारों तथा मालदीव चुनाव कमेटी के अध्यक्ष फ़ुवाद थोवफ़ीक और राष्ट्रीय रक्षा व सुरक्षा मंत्री मोहमेद नज़िम ने एक समन्वय सम्मेलन आयोजित करके यह फैसला किया है कि अगर ज़रूरत है तो दूसरे चरण का चुनाव 10 नवंबर को आयोजित होगा। ताकि संविधान के आधार पर ठीक समय पर एक नया राष्ट्रपति चुना जा सके।
चंद्रिमा