नेपाल सरकार ने 5 नवंबर को चुनाव क्षेत्रों के लिए दूसरे खेप के सैनिक भेजे हैं। नेपाली मीडिया नागरिक न्यूज की वेबसाइट ने 6 नवंबर को यह रिपोर्ट जारी की।
नेपाल में दूसरे संविधान सभा का चुनाव 19 नवंबर को आयोजित होना है। चुनाव के सुचारू आयोजन, मतदाताओं के चुनाव अधिकार और चुनाव क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 20 अक्तूबर को पहले खेप की सेना देश के विभिन्न चुनाव क्षेत्रों में तैनात हो चुकी है।
बताया जाता है कि दूसरे खेप की सेना 6 नवंबर की सुबह नेपाल के सबसे दूरस्थ क्षेत्र तक पहुंची है। अब तक कुल 61 हजार सैनिक विभिन्न चुनाव क्षेत्रों में तैनात हो चुके हैं।
(ललिता)