भारतीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 5 नवम्बर को कहा कि गत जुलाई माह में बिहार के बौधगया में और पिछले हफ्ते पटना में हुए बम विस्फोटों में चरमपंथी इडियन मुजाहिडीन संलिप्त है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार जांचकर्ताओं ने पटना में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में संदिग्ध व्यक्ति हाइदर अली की तलाश करने के दौरान 27 बम और बौधगया-विस्फोट की घटना से जुड़े अपराधियों की नामसूची बरामद की। जांचकर्ताओं ने दावा किया कि इससे जाहिर है कि पटना और बौधगया दोनों क्षेत्रों में हुए बम विस्फोट इंडियन मुजाहिडीन की हरकत है।
ध्यान रहे कि पिछले हफ्ते बिहार की राजधानी पटना में हुए बम विस्फोटों के हादसे में 6 व्यक्तियों की मौत हुई और अन्य 83 घायल हुए। गत जुलाई माह में बौधगया में हुई विस्फोट-घटना में 2 व्यक्ति जख्मी हुए थे।