Thursday   Aug 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
शांगहाई मुक्तव्यापार क्षेत्र में देसी-विदेशी उपक्रमों की अपेक्षा
2013-10-31 18:18:42

इस साल की 29 सितंबर को शांगहाई मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र के अनावरण होने के एक महीने बाद इस क्षेत्र की स्थिति कैसी है?उपक्रमों का क्या-क्या मूल्यांकन है?इन्टरव्यू करने के दौरान हमारे संवाददाता ने पता लगाया कि वर्तमान में उपक्रमों की सबसे बड़ी अपेक्षा है कि विभिन्न नीतियों को जल्द ही अपनाई जाएंगी। सुनिये विस्तार से।

शांगहाई उद्योग वाणिज्य प्रबंध ब्यूरो द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस महीने के पिछले 27 दिनों में शांगहाई मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र के उद्योग वाणिज्य प्रबंध ब्यूरो में 188 चीनी उपक्रमों और 20 विदेशी उपक्रमों समेत 208 उपक्रमों के मामले दर्ज हुए, जो पिछले समान अवधि से 4 गुना अधिक है।

विश्व के प्रसिद्ध स्टेनलेस स्टील सामग्री प्रदाता ओटो खुमफु ग्रुप शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र के अनावरण के दिन यहां स्थापित किए गए पहले खेप के विदेशी उपक्रमों में से एक है। इस ग्रुप के एशिया और प्रशांत क्षेत्र के टैक्स निदेशक च्यो हाई री की अपेक्षा है कि मुक्त व्यापार क्षेत्र की विशेष नीति से चीन में उपक्रमों के विकास को आगे बढाया जाएगा। उन्होंने कहा,

"इस मुक्त व्यापार क्षेत्र में कंपनी की स्थापना करने का कारण है कि चीन में एक नई चीज़ को स्वीकार करने वाले व्यक्ति को अच्छा परिणाम मिलेगा। मुक्त व्यापार क्षेत्र में उपक्रम के लिए बड़ी उम्मीद है। लोगों को आशा है कि ठोस नियम जल्द ही अमल में लाया जाएगा। हम अकसर प्रबंधन कमेटी को फोन करते हैं और जल्द ही नीति अपनाने की आशा प्रकट करते हैं। लेकिन इसमें समय लगेगा। वास्ताव में एक महीने का समय कम है।"

इस मुक्त व्यापार क्षेत्र में स्थापित होने वाले अन्य उपक्रम शांगहाई यून ली कंटेनर कंपनी के जनरल मैनेजर फू वेई च्यूंग का विचार है कि वर्तमान में मुक्त व्यापार क्षेत्र की नीति अपनाने की गति अपेक्षाकृत स्थिर है, और यह उनके अनुमान के अनुसार भी है। उनका कहना है,

"मुझे लगता है कि वर्तमान में मुक्त व्यापार क्षेत्र के कार्य को आगे बढाने की स्थिती और नीति को स्पष्ट करने की गति मेरे कल्पना के अनुरूप है। मेरे विचार में उनकी गति और स्थिर है।"

हालांकि और ठोस नियम अपनाया जाना चाहिए, लेकिन यहां स्थापित होने वाले उपक्रमों को मुक्त व्यापार क्षेत्र के सुधार के प्रस्ताव से भविष्य में विकास का नया अवसर मिला है। अपने उपक्रम के विकास के लिए उनका विचार और स्पष्ट है। फू वेई च्यूंग ने कहा कि पहले खेप के इस क्षेत्र में स्थापित होने के रूप में उनकी कंपनी का दृष्टिकोण उन्नत हो गया है। इस महीने में अनेक देसी विदेशी उपक्रमों ने उन्हें व्यापार का कार्य पूछा। अब उनकी सबसे बड़ी अपेक्षा है कि शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र का ठोस वित्तीय नियम अपनाया जाएगा। उन्हें आशा है कि इस नियम और नीति के अनुसार व्यापार का नया कार्य किया जाएगा। उनका कहना है कि पहले उनकी कंपनी का प्रमुख व्यवसाय केवल शिपिंग सेवा था, लेकिन अब इस मुक्त व्यापार क्षेत्र के वित्तीय सुधार निरंतर गहराने के साथ साथ उनकी कंपनी शिपिंग सेवा देने के साथ वित्तीय सेवा भी प्रदान करेगी।

शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना से कुछ उपक्रम शांगहाई के विकास के बारे में आशावादी है। उनका विचार है कि शांगहाई के विकास की बड़ी निहित शक्ति है। विदेशी कंपनी ओटो खुमफु ग्रुप ने अपने एशिया प्रशांत मुख्यालय को हांगकांग से शांगहाई के मुक्त व्यापार क्षेत्र के लिए ले जाया गया। उन्होंने हांगकांग और सिंगापुर के मुकाबले शांगहाई मुक्त व्यापार क्षेत्र की श्रेष्ठता और कमी बतायी,

"हांगकांग की सबसे बड़ी श्रेष्ठता विदेशी मुद्रा का लाभ है, जिनमें स्वतंत्रता निपटारा और मुद्रा विनिमय शामिल हैं। लेकिन विकास के कदम को देखा जाए, तो शांगहाई के विकास की शक्ति और आगे बढाने की गति हांगकांग से तेज होने की संभावना है। मुझे लगता है कि शांगहाई के कुछ बड़े कदमों से हांगकांग और सिंगापुर पर कुछ प्रभाव पड़ेगा।"

(वनिता)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040