Web  hindi.cri.cn
इटाकेरा स्टेडियम का दौरा
2013-10-31 17:06:47
दोस्तो, वर्ष 2014 ब्राजील फुटबाल विश्व कप शुरू होने में अब सात महीने बाकी हैं। पर वहां विश्व कप के 12 स्टेडियमों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। आज हम आपको हमारे संवाददाता के साथ वर्ष 2014 विश्व कप के मुख्य स्टेडियम साउ पाउलो की अरेना डे इटाकेरा का दौरा करेंगे। जहां 12 जून 2014 को उदघाटन समारोह आयोजित होगा, और मेजबान ब्राजील की टीम अपना पहला मैच भी खेलेगी।

साउ पाउलो दक्षिण अमेरिका में सबसे बड़ा शहर है। वहां की यातायात समस्या सबसे गंभीर है। इटाकेरा स्टेडियम पूर्वी शहर के इटाकेरा क्षेत्र में स्थित है। अन्य स्टेडियमों की अपेक्षा वह मेट्रो स्टेशन से बहुत नजदीक है। शहर के केंद्र से वहां जाने में मेट्रो से केवल 40 मिनट लगते हैं। अब इस स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य के जनलर इंजीनियर फ़्रेडेरिको बारबोसा ने संवाददाता से कहा कि अब 92 प्रतिशत का काम समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा,वर्तमान में हम स्टेडियम की छत पर धातु का ढांचा बना रहे हैं। साथ ही स्टेडियम के अंदर जल निकासी व्यवस्था, ए.सी., रोशनी व ध्वनि प्रणाली आदि की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा प्रिंटिंग, फर्श टाइल्स बिछाने और खिड़कियों व दरवाज़ों को रखवाने आदि काम भी चल रहा है।

स्टेडियम में घास का मैदान अच्छी तरह से बिछाया जा चुका है। इसकी चर्चा में फ़्रेडेरिको ने कहा,अब घास का मैदान बिछ गया है। इस पर किसी मैच का आयोजन हो सकता है। हमारी घास यूरोप व अमेरिका से निर्यातित है, जो सर्दी के मौसम में उगाने के अनुकूल है।

वर्तमान में स्टेडियम के निर्माण स्थल में कुल 1500 मजदूर काम करते हैं। अनुमान है कि इस वर्ष के अंत में इटाकेरा स्टेडियम का निर्माण समाप्त होगा। अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ की मांग के अनुसार हर स्टेडियम में कम से कम दो बड़ी स्क्रीन होनी चाहिये। लेकिन इटाकेरा स्टेडियम में स्क्रीन रखने का ठोस समय अभी तक निश्चित नहीं किया गया। इसलिये वह शायद अगले साल रखी जाएगी।

फ़्रेडेरिको ने संवाददाता से कहा कि ब्राजील विश्व कप के स्टेडियमों के निर्माण में हरित और पर्यावरण संरक्षण पर बड़ा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा,निर्माण की शुरूआत से ही पर्यावरण संरक्षण पर बड़ा ध्यान दिया जा रहा है। उदाहरण के लिये हम सभी पेड़-पौधों की रक्षा कर रहे हैं, और घास का मैदान भी बिछाते हैं। निर्माण के सभी सामग्रियों की कड़ी जांच की जाती है। हम पानी की रीसाइक्लिंग करते हैं। इसलिये हमारा स्टेडियम ऊर्जा की किफ़ायत व पर्यावरण संरक्षण आदि प्रमाणन आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

इटाकेरा स्टेडियम ब्राजील के कोरिनटिआन्स पौलिस्ता खेल संघ द्वारा अपनी टीम के लिये निर्मित एक फुटबाल स्टेडियम है। योजनानुसार साउ पाउलो के मोरुमबी स्टेडियम को उदघाटन समारोह व पहला मैच आयोजित करने का स्थल चुना गया। लेकिन जून 2010 में मोरुमबी स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ द्वारा की गयी जांच में सफल नहीं हो सका। इसलिये इटाकेरा स्टेडियम को यह मौका मिला।

इसी कारण से विश्व कप की साउ पाउलो आयोजन कमेटी को इटाकेरा स्टेडियम के पैमाने को बड़ा करके इसे मुख्य स्टेडियम के रूप में तैयार करना पड़ेगा। योजनानुसार इस स्टेडियम के लिये कुल 49 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए जाएंगे। मई 2011 से निर्माण शुरू हुआ। इटाकेरा स्टेडियम में कुल 65 हजार दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं। उदघाटन समारोह व पहली मैच आयोजित स्थल के रुप में इटाकेरा स्टेडियम की अपनी विशेषताएं हैं। फ़्रेडेरिको ने बताया कि हमारी स्टेडियम के निर्माण की गुणवत्ता बहुत ऊंची है। और वास्तु शैली भी अलग लगती है। स्टेडियम का आकार आयताकार है, जिससे दर्शकों को सुविधाएं मिल सकती हैं। फुटबाल मैदान के पूर्व में एक बहुत बड़ी एल.ई.डी. स्क्रीन रखी जाएगी। वह विश्व के फुटबाल मैदानों में सबसे बड़ी स्क्रीन होगी। जिसकी लंबाई 170 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर होगी। स्टेडियम के चारों तरफ़ कांच की दीवार स्थापित होगी। जिसका क्षेत्रफल भी विश्व में सबसे बड़ा होगा।

यह कहा जा सकता है कि ठीक समय पर स्टेडियम का निर्माण पूरा करना एक बड़ी समस्या नहीं होगी। निर्माण में लगे लोगों को इसका विश्वास है। लेकिन साउ पाउलो शहर में सुरक्षा स्थिति इतनी संतोषजनक नहीं है। वर्तमान में सुरक्षा कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। इसके अलावा विश्व कप के दौरान ब्राजील में मैच देखने के लिये खर्च बहुत महंगा होगा। इसलिये अनुमान है कि विश्व कप के दौरान दर्शक मुख्य तौर पर ब्राजील, दक्षिण अमेरिका व अमेरिका से आएंगे। उसी समय मेजबान के रूप में ब्राजील टीम की श्रेष्ठता स्पष्ट होगी।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040