दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में 30 अक्तूबर को दोपहर बाद विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हुई, अन्य 14 लोग घायल हुए। पाक पुलिस ने इसकी पुष्टि की।
स्थानीय पुलिस के अनुसार विस्फोट ऑटो मरम्मत करने वाले एक बाजार में हुआ। विस्फोटक में छह या सात किलोग्राम बारूद था। इस पर टाइमर लगा हुआ था। बम को एक मोटर साइकिल पर रखा गया था।
अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाक राष्ट्रपति ममनून हुस्सेन, प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस घटना की कड़ी निंदा की, और घायलों को अच्छी तरह से इलाज करने के निर्देश दिए।
चंद्रिमा