भारतीय केंद्रीय बैंक ने 28 अक्तूबर को एक रिपोर्ट जारी करके वित्तीय वर्ष 2013-14 में भारतीय आर्थिक वृद्धि से जुड़े अनुमान को पहले की 5.7 प्रतिशत से 4.8 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की।
रिपोर्ट का अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि धीमी होगी। वह शायद पिछले साल के बराबर होगी। इस वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही में आर्थिक वृद्धि केवल 4.4 प्रतिशत है, जो 17 तिमाहियों में सबसे कम है।
लेकिन भारतीय केंद्रीय बैंक आर्थिक पुनरूत्थान की संभावना के प्रति आशावान है। रिपोर्ट के अनुसार क्योंकि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है, और हाल ही में निर्यात भी बेहतर हुआ है। इसलिये दूसरी छमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि सुधरेगी।
इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि में कमी होने का अनुमान लगाया है। भारतीय केंद्रीय बैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि के धीमी होने के कारण मुख्य तौर पर विश्व आर्थिक वृद्धि के नियमित रूप से धीमी होने से संबंधित हैं। साथ ही भारत में कुछ प्रतिकूल कारकों से यह परिणाम और गंभीर हुआ। इसलिये यह स्थिति बड़ी हद तक नीति के समायोजन व नीति के कार्यान्वयन से सुधरेगी।
चंद्रिमा