बिहार की राजधानी पटना में 27 अक्तूबर को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 5 लोगों की मौत हुई और अन्य 25 घायल हुए।
पटना स्थित भाजपा की रैली के मैदान, रेलवे स्टेशन और शहर के केंद्र स्थित एक सिनेमा के नजदीक बम विस्फोट हुए। धमाकों के वक्त भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान पर अपने हजारों समर्थकों को चुनावी भाषण दे रहे थे।
विस्फोटों के बाद भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से फोन पर बात की। उन्होंने विस्फोटों की जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि सरकार जांच करने की हर संभव कोशिश करेगी।
पुलिस ने कहा कि विस्फोट में देसी बम का प्रयोग किया गया, जो पहले हुए कई आतंकी हमलों से मिलते-जुलते हैं। अभी तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली।
(मीनू)