बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 26 अक्तूबर की रात को प्रमुख विपक्षी पार्टी की नेता, पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के साथ फोन पर बातचीत की। हसीना ने विपक्षी पार्टी से राष्ट्रव्यापी हड़ताल रद्द करने की अपील की। यह 2009 के बाद दोनों के बीच पहली प्रत्यक्ष बातचीत है।
हसीना ने फोन पर 28 अक्तूबर शाम को प्रधानमंत्री भवन में जिया का स्वागत किया, ताकि चुनाव के दौरान सरकार के तरीके में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी पार्टी के बीच मतभेद दूर करने पर विचार-विमर्श किया जा सके।
हसीना ने फोन पर जिया से 27 अक्तूबर को शुरू तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल रद्द करने की अपील भी की। लेकिन जिया ने इसे इनकार किया। जिया ने 29 अक्तूबर को हड़ताल समाप्त होने के बाद हसीना के साथ मुलाकात करने की मांग की।
गौरतलब है कि जिया के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट पार्टी ने 25 अक्तूबर को सरकार के प्रतिबंध के मद्देनजर बड़े पैमाने पर विरोध रैली आयोजित की। नेशनलिस्ट पार्टी ने फिर एक बार हसीना से इस्तीफा देने की मांग की और कार्यवाहक सरकार स्थापित कर अगले जनवरी में आयोजित आम चुनाव का जिम्मेदारी उठाने का सुझाव पेश किया। रैली के दौरान हुए मुठभेड़ में 6 लोगों की मौत हुई और 500 से अधिक घायल हुए हैं।
(ललिता)