पाक सीमांत सैनिकों द्वारा अनुरक्षक शिया समुदाय की गाड़ियों के पास 26 अक्तूबर को दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें 2 सैनिकों की मौत हुई।
हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के दक्षिण पश्चिमी में 50 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। तब 5 गाड़ियों में बैठे तीर्थ यात्री ईरान जा रहे थे। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त उन गाड़ियों के आगे चल रहे सीमांत सैनिकों ने एक संदिग्ध कार को देखा। इसके बाद बाकी गाड़ियाँ रास्ते पर रुक गयीं। कुछ सैनिक इसकी जांच करने गये। उसी समय विस्फोट हुआ। घटनास्थल पर दो सैनिकों की मौत हो गई और अन्य कई सैनिक घायल हुए। लेकिन सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। विस्फोट के बाद सभी गाड़ियाँ क्वेटा वापस लौट गईं।
अभी तक किसी भी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली।
(मीनू)