पाक विदेश मंत्रालय ने 25 अक्तूबर को कहा कि पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने हाल ही में अमेरिका की यात्रा के दौरान अमेरिकी सेना से पाक पर ड्रोन हवाई हमले को जल्द ही बंद करने का आग्रह किया।
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद चौधरी ने एक न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका की यात्रा के दौरान शरीफ़ ने जबरन अमेरिका के सामने ड्रोन हमले का मामला उठाया और यह आशा जतायी कि ड्रोन हमले जल्द ही समाप्त होंगे।
चौधरी ने कहा कि अमेरिका के ड्रोन हवाई हमले मानवता के खिलाफ़ है। जिसने पाक की प्रभुसत्ता व मानवाधिकार और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। साथ ही आतंकवादी विरोधी युद्ध में इस का कुप्रभाव पड़ता है।
पाक सरकार से जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2004 से उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्रों में कुल 330 ड्रोन हवाई हमले हुए, जिनमें 2200 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें कम से कम 400 आम लोग शामिल थे।
शरीफ़ 25 अक्तूबर को अमेरिका की तीन दिवसीय औपचारिक यात्रा समाप्त करके अपने देश वापस लौटे। बीते पाँच वर्षों में पाक प्रधानमंत्री ने पहली बार अमेरिका की औपचारिक यात्रा की है।
चंद्रिमा