Web  hindi.cri.cn
श्रीलंका का पुनर्निर्माण एक मॉडल बना
2013-10-25 16:22:25

श्रीलंका स्थित संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के विशेष अधिकारी सुबिनाई नंदी ने 24 अक्तूबर को कहा कि युद्ध के बाद श्रीलंका का पुनर्निर्माण कार्य बहुत उल्लेखनीय है, जो विभिन्न देशों के सामने एक मॉडल बन सकता है। श्रीलंका की एक वेबसाइट ने इस पर रिपोर्ट की है।

नंदी ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 68वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक समारोह में उक्त बातें कहीं। उन्होंने उत्तर क्षेत्र में शरणार्थियों का पुनर्वास, बुनियादी व सार्वजनिक सुविधाओं का पुनर्निर्माण आदि क्षेत्रों में श्रीलंका सरकार द्वारा की गयी कोशिशों पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा नंदी ने इस बात की प्रशंसा की कि श्रीलंका के उत्तरी प्रांत में हाल ही में युद्ध के बाद पहला तमिल नेता निर्वाचित हुआ। उन्होंने यह आशा जताई है कि सिंहली व तमिल दोनों लगातार राजनीतिक वार्ता करेंगे, और देश की स्थायी शांति के लिये कोशिश करेंगे। साथ ही उन्होंने श्रीलंका सरकार से अल्पसंख्यक जातियों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न कदमों में सुधार करने का सुझाव भी दिया।

सूत्रों के अनुसार उत्तर श्रीलंका में पुनर्निर्माण की पूंजी-निवेश मुख्य तौर पर चीन, भारत, जापान आदि देशों और एशिया विकास बैंक आदि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से आयी। उनमें चीन ने मुख्य तौर पर श्रीलंका को मार्ग का निर्माण करने में मदद दी।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040