2013 चीन-भारत मंच 25 अक्तूबर को चीन के स्छ्वान प्रांत के छंगतु शहर में उद्घाटित हुआ। वर्तमान मंच पश्चिम चीन के 14वें अंतर्राष्ट्रीय मेले की महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है, जो छठे पश्चिम चीन सहयोग मंच का महत्वपूर्ण भाग भी है। खुलेपन, सहयोग व आर्थिक वृद्धि वर्तमान मंच की थीम है। चीन, भारत, नेपाल और ब्राजील आदि देशों के विभिन्न क्षेत्रों के सौ से ज्यादा विद्वान मंच में उपस्थित हुए।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व आर्थिक सहयोग के अनुसंधान संस्था के प्रधान ह्वो च्येनक्वो ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए बताया कि दुनिया के सबसे दो बड़े नवोदित बाजार देश होने के नाते, चीन व भारत के बीच विकास की भारी निहित शक्ति है। दोनों देश विश्व आर्थिक पुनरुत्थान की प्रक्रिया में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। वर्तमान चीन-भारत मंच के आयोजन से अवश्य ही चीन व भारत के बीच और विस्तृत आदान-प्रदान और व्यापक सहयोग को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
(श्याओयांग)