Web  hindi.cri.cn
37वीं पैराशूट विश्व चैंपियनशिप स्छ्वान प्रांत में आयोजित हुई
2013-10-25 14:46:50
दोस्तो, 15 अक्तूबर को विश्व सैन्य खेलों की 37वीं पैराशूट विश्व चैंपियनशिप स्छ्वान प्रांत के छोंग लाए शहर में शुरू हुई। 16 अक्तूबर को औपचारिक प्रतियोगिता का पहला दिन है। प्रतियोगिता की स्थिति कैसी है?और पैराशूट में किस तरह प्रतिस्पर्धा होती है? लीजिये इस बारे में ये रिपोर्ट पढ़ते हैं।

16 अक्तूबर को छोंग लाए शहर का तापमान पहले के कई दिनों से ज़रा कम था। लेकिन इससे प्रतियोगिता के आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ा। सामान्य नियमों के अनुसार औपचारिक प्रतियोगिता से पहले परीक्षण करने की ज़रूरत होती है। और हवा की गति, बादलों की ऊंचाई और दृश्यता आदि को मापने की आवश्यकता है। पैराशूट का परीक्षण करने वाले बा ई पैराशूट टीम के खिलाड़ी ल्यू ज्यून श्यांग ने संवाददाता को बताया कि परीक्षण पैराशूट के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता से पहले अगर हवा की गति इत्यादि नहीं जाते, तो पैराशूट में शायद तकलीफ़ होगी।

ल्यू ने कहा कि खिलाड़ियों के परीक्षण के मुताबिक 16 अक्तूबर की सुबह मौसम प्रतियोगिता करने से उचित है। और दोपहर के बाद फिर भी परीक्षण की ज़रूरत है।

16 अक्तूबर को आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरूष टीम, महिला टीम व व्यक्तिगत मैच शामिल हुए हैं। मैच के दौरान कम से कम तीन जज होते हैं। वे खिलाड़ियों के लैंडिंग स्थल का इशारा करते हैं, और लक्ष्य से दूरी को मापते हैं। प्रतियोगिता शुरू होने के बाद खेलकूद के मैदान के उपर हेलीकाप्टर की ऊंची आवाज़ बारी बारी गूंजती है। विभिन्न देशों के हवा-नृत्यकार रंगारंग पैराशूट द्वारा आकाश से धीरे धीरे उतरते हैं।

वहां के दर्शकों के प्रति पैराशूट प्रतियोगिता बहुत दुर्लभ व मनोरंजक प्रदर्शन है। स्थानीय लोग दादा ली ने संवाददाता को कहा कि वे बहुत जल्द ही प्रतियोगिता स्थल पहुंचे। पैराशूट को देखने के अनुभव के बारे में दादा ली ने कहा, बहुत अच्छा लगा, बहुत अच्छा। इसका मापदंड बहुत ऊंचा है। और खिलाड़ियों ने भी बहुत श्रेष्ठ काम किया। हालांकि मैं 70 वर्ष की उम्र में हूं, लेकिन मैंने केवल दो बार पैराशूट की प्रतियोगिता देखी। इसलिये मैं बहुत खुश हूं।

मैच में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ी चीन आने के बाद प्राप्त उत्तेजक व जिज्ञासु अनुभव के अलावा मैच में पूरी कोशिश करके अच्छा अंक प्राप्त करने की प्रतीक्षा में भी हैं। ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी स्टाफ़्रेड न्योवानी ने कहा, कई लोगों ने अफ़्रीका में पैराशूट खेल के विकास के लिये योगदान दिया है। हम जीत से उन्हें जवाब देना चाहते हैं। विजय प्राप्त करने से अफ़्रीका को भी गर्व मिलेगा। खास तौर पर ज़िम्बाब्वे के लिये।

प्रतियोगिता के एक चरण के बाद कुछ खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, पर कुछ खिलाड़ियों ने इतना अच्छा काम नहीं किया। लीबिया के खिलाड़ी सोलिमान सालेम पहले चरण की प्रतियोगिता में लक्ष्य स्थल से बहुत दूर हैं। इसलिये वे ज़रा उदास लगे। लेकिन उन्होंने बाद में कोशिश करने की बात कही। उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा, हालांकि मैं अभी अभी प्राप्त अंक से संतुष्ट नहीं हूं। लेकिन यह केवल एक शुरूआत ही है। बाद की प्रतियोगिता में मैं पूरी कोशिश करूंगा, और अपना सब से अच्छा प्रदर्शन करूंगा।

बा ई पुरूष पैराशूट टीम सुबह में आयोजित प्रतियोगिता में दिखाया गया अंतिम प्रतिनिधिमंडल ही है। उनके अंक से यह जाहिर है कि खिलाडी अपने आम स्थिति में हैं। व्यक्तिगत व टीम मैच में कुल आठ व दस चरण की प्रतियोगिताएं चाहिये। और यह केवल एक शुरू ही है। बाद में खिलाड़ियों को अपनी शक्ति, सहनशीलता व मनोवैज्ञानिक क्षमता की प्रतिस्पर्द्धा करनी पड़ेगी।

उधर प्रतियोगिता धूमधाम से आयोजित की जा रही है, इधर चीन व दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी पैराशूट की तकनीक पर आदान-प्रदान व विचार-विमर्श कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेल परिषद विभिन्न सदस्य देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का विकास करने का प्रोत्साहन करता है। विश्वास है कि इस प्रतियोगिता के दौरान खेल से मित्रता बढ़ेगी।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040