नेपाल में संविधान सभा के चुनाव का दूसरा सत्र 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। लेकिन विपक्षई पार्टी, उम्मीदवार व विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच हिंसक संघर्ष जारी है, जिस पर जनता व मानवाधिकार संस्था चिंता जता रहे हैं।
22 अक्तूबर की रात नेपाल के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी यूनाइटेड सीपीएन(माओवादी) के एक उम्मीदवार की कार जला दी है। यह हमला मध्य नेपाल स्थित कास्की काउंटी में हुआ। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आगजनी स्थिति का पता नहीं चल सका है।
साथ ही चुनाव के विपक्षी दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) के कई सदस्यों ने चुनाव सामग्री छीनकर जला दी, जिसमें अधिकारियों का चुनाव पोस्टर,अनुदेश मैनुअल आदि शामिल हैं। साथ ही उन्होंने कई जगहों में उम्मीदवारों को चुनाव में न भाग लेने की धमकी दी।
इससे पहले एक दिन, यूनाइटेड सीपीएन(माओवादी) व दूसरे उम्मीदवार सीपीएन यूएमएल ने राजधानी के आसपास कावरे गांव में संघर्ष किया,जिसमें कई लोग घायल हुए।
नेपाली मानवीय परिषद ने संबंधित पार्टियों को सभी हिंसक हमलों को रोकने की अपील की। साथ ही अस्थिर स्थिति का सामना करने के लिये नेपाल सरकार ने 45 हजार अस्थायी पुलिस की भर्ती की।
अंजली