चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा(एनपीसी) की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष चांग दच्यांग ने 23 अक्तूबर को पेइचिंग जन वृहद भवन में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
चांग दच्यांग ने कहा कि चीन व भारत अच्छे पड़ोसी देश हैं। दोनों के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही का लम्बा इतिहास है। इधर के सालों में दोनों देशों के समान प्रयास से राजनीतिक, आर्थिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में द्विपक्षीय आवाजाही दिन ब दिन घनिष्ट होती जा रही है। विश्व के दो बड़ी आबादी वाले देश होने के नाते चीन व भारत के बीच मैत्रीपूर्ण सहअस्तित्व और आपसी सहयोग न केवल दोनों देशों की जनता के लिए लाभदायक है, बल्कि क्षेत्र के साथ विश्व के शांतिपूर्ण व स्थिर विकास के लिए भी लाभदायक है। एनपीसी भारतीय लोक सभा के साथ मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान व सहयोग करती है। आशा है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय यथार्थ सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए और बड़ा योगदान प्रदान करेंगे।
मुलाकात में सिंह ने कहा कि भारत व चीन के बीच रणनीतिक सहयोगी संबंध दिन ब दिन परिपक्व हो रहा है। दोनों देश साझेदार हैं, प्रतिद्वंदी नहीं। दोनों को आवाजाही को मजबूत करके भारत-चीन संबंध के और सुन्दर भविषय के लिए प्रयास करना चाहिए।
(श्याओयांग)