Web  hindi.cri.cn
मनमोहन के दौरे पर चीनी राजदूत का लेख
2013-10-21 18:39:07

भारत स्थित चीनी राजदूत वेई वई ने 21 अक्तूबर को चायना डेली समाचार पत्र में चीन-भारत सामंजस्य से एक साथ रहें विषय पर एक लेख छापा।

वेई वेई ने लेख में कहा कि दो पड़ोसी देशों के रूप में चीन व भारत के बीच समस्याएं भी मौजूद हैं। हमें साफ साफ यह समझना चाहिये कि इन मतभेदों की तुलना में दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग व आम हित और महत्वपूर्ण हैं। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यॉग की भारत की यात्रा के दौरान कहा कि चीन व भारत को मिलकर आम विकास करना एशिया व पूरी दुनिया के लिये लाभदायक है।

वेई वेई ने लेख में कहा कि इधर के वर्षों में चीन व भारत के बीच व्यापारिक सहयोग में रचनात्मक परिणाम हासिल हुआ। दोनों देश दुनिया की शांति व सुरक्षा की रक्षा में बड़ी जिम्मेदारी निभाते हैं।

उन्हें विश्वास है कि दोनों पक्षों के आम प्रयासों से चीन-भारत संबंधों को ज़रूर नई शक्ति मिलेगी।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040