भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्नूकर चैम्पियनशिप की ओपन प्रतियोगिता का फाइनल 18 अक्तूबर को आयोजित हुआ। इसमें चीनी खिलाडी डिंग जूनहुई आदित्य मेहता को 5-0 से हराकर चैंपियन बने।
फाइनल में डिंग जूनहुई और भारतीय ब्लैक हॉर्स आदित्य मेहता के बीच खेल हुआ। इस बार की भारत ओपन प्रतियोगिता में डिंग जूनहुई ने उत्कृष्टता से प्रदर्शन किया। उन्होंने जॉन हिगिंस और नील रॉबर्टसन जैसे विश्व प्रसिद्ध खिलाडियों को हराया। उन्होंने सेमी फाइनल में रॉबी विलियम्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। साथ ही यह अप्रत्याशित है कि होम फोर्ट में खेलने वाले भारतीय खिलाडी आदित्य मेहता ने स्काटिश प्रसिद्घ खिलाडी स्टीफ़न मगुइरे को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में चीनी खिलाडी डिंग जूनहुई ने आदित्य मेहता को 5-0 से हराया और चैंपियन बने। अपने कैरियर में डिंग जूनहुई ने रॅंक्ड खेल में 8 बार की चैंपियनशिप जीती है।
(हैया)