इस बार की विश्व चैंपियनशिप के मेज़बान के रूप में मैक्सिको, इस महान देश ने फिर एक बार विश्व चैंपियनशिप के लिये बड़ी कोशिश की।
अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ के प्रमुख कार्यकारी उपाध्यक्ष क्रिस्टोबाल मार्टे होफ़्फ़िज़ ने इस बार की यू.23 महिला वॉलीबॉल विश्व चैंपियनशिप से पहले आयोजित एक तकनीकी बैठक में उक्त बातें कहीं। यह कहा जा सकता है कि वर्ष 2002 से ही मैक्सिको का बाजा कैलिफ़ोर्निया स्टेट तो वॉलीबॉल से जुड़ा हुआ है। आज तक यहां कई बार अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया है। इस बार की विश्व चैंपियनशिप के मैक्सिकाली मैच क्षेत्र को संभालने वाली आयोजन कमेटी के प्रधान, बाजा कैलिफ़ोर्निया स्टेट के खेल विकास विभाग के अध्यक्ष सेसार ओसुना ब्रामबिला ने कहा, इस बार की प्रतियोगिता समेत मैक्सिको के बाजा कैलिफ़ोर्निया स्टेट ने पांच बार वॉलीबॉल विश्व चैंपियनशिप का आयोजित किया है। इसके अलावा दो बार पान-अमेरिकी कप और पांच बार उत्तर अमेरिका व कॅरीबीयन क्षेत्र की वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। केवल टिजुआना व मैक्सिकाली दोनों क्षेत्रों में विभिन्न तरीके से 13 अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ है। इसलिये यहां प्रतियोगिता का आयोजन करने के अनुभव बहुत समृद्ध हैं।
पहले यू.23 महिला वॉलीबॉल विश्व चैंपियनशिप का आयोजन वॉलीबॉल खेल के विकास पर मैक्सिको के बाजा कैलिफ़ोर्निया स्टेट द्वारा दिये गये महत्व से अलग नहीं हो सकता। इस स्टेट के खेलकूद व खेल संस्कृति कॉलेज के एक मीडिया प्रधान अर्टुरो कोओह अमादोर ने संवाददाता से कहा, उनमें एक सबसे प्रमुख कारण यह है कि वॉलीबॉल खेल के प्रसार-प्रचार व विकास के लिये यहां की सुविधाएं और उपकरण बहुत अच्छे हैं।
जो अमादोर ने कहा, वह बाजा कैलिफ़ोर्निया स्टेट में युवा वॉलीबॉल खेल के विकास में साबित हुआ है। उन्होंने कहा, बाजा कैलिफ़ोर्निया स्टेट का खेलकूद व खेल संस्कृति कॉलेज एक क्षेत्रीय खेल विभाग की तरह है। उसने खेल से जुड़े बहुत बड़े कार्यक्रम बनाये हैं। उनमें एक वॉलीबॉल से संबंधित है। बाजा कैलिफ़ोर्निया स्टेट के टिजुआना शहर ने वर्ष 2002 में पान-अमेरिकी कप महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया। इसके बाद मैक्सिको के वॉलीबॉल संघ ने एक विकास केंद्र की स्थापना करके युवा वॉलीबॉल खेल का विकास करने के लिये सुविधाओं का निर्माण किया। बाद में अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ ने मैक्सिको के बाजा कैलिफ़ोर्निया स्टेट के इस कार्यक्रम को जानकर इस स्टेट में पहली बार युवा वॉलीबॉल विश्व चैंपियनशिप का आयोजन करने की अनुमति दी। वर्ष 1974 में आयोजित मैक्सिको महिला वॉलीबॉल विश्व चैंपियनशिप के बाद तीस वर्षों से ज्यादा समय में मैक्सिको ने फिर एक बार अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ की विश्व चैंपियनशिप का आयोजन किया। वर्ष 2007 में बाजा कैलिफ़ोर्निया ने सफलता के साथ पुरुष व महिला की विश्व युवा प्रतियोगिता आयोजित की।
साथ ही उन्होंने कहा कि मैक्सिको का यह स्टेट अन्य देशों के वॉलीबॉल संघों के साथ सहयोग करके अंतर्राष्ट्रीय दायरे में वॉलीबॉल खेल के विकास को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, बाजा कैलिफ़ोर्निया में खेलकूद व खेल संस्कृति कॉलेज सक्रिय रूप से अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ के संबंधित नियमों का पालन करता है। यहां न सिर्फ़ मैक्सिको की वॉलीबॉल टीम प्रशिक्षण ले सकती है, बल्कि अन्य देशों की टीम भी अभ्यास कर सकती हैं। उदाहरण के लिये उत्तर अमेरिकी देश, कॅरीबीयन देश व दक्षिण अमेरिकी देश आदि। अर्जेंटीना, डोमिनिका और क्यूबा तो टिजुआना में सामूहिक प्रशिक्षण करते थे।
अमादोर ने हमें बताया कि इस बार की चैंपियनशिप में मैच की सेवा करने वाले कार्यकर्ता मुख्य तौर पर स्थानीय विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी हैं। वे कई सालों में भिन्न-भिन्न वॉलीबॉल मैचों के लिये सेवा करते हैं। इसलिये उनके अनुभव बहुत व्यापक हैं। उन्होंने कहा, उनमें अधिकतर लोग बाजा कैलिफ़ोर्निया के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं। और वे भी बहुत मैचों के लिये सेवा करते थे। इसलिये आप यह देख सकते हैं कि वे पीसी इनपुट व तकनीकी विश्लेषण में बहुत कौशलपूर्वक हैं। उन्होंने सभी चार या पांच सालों से पहले यह काम करना शुरू किया है। उनके पास पर्याप्त अनुभव हैं।
इसके अलावा मैचों के बॉल ब्वाय भी मुख्य तौर पर बाजा कैलिफ़ोर्निया के स्थानीय वॉलीबॉल बालक व युवा खिलाड़ी हैं। भविष्य में वे शायद यू.23 विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे, यहां तक कि वे राष्ट्रीय टीम में भी शामिल होंगे। वे इस तरह की महत्वपूर्ण मैचों में काम करने से बहुत कम दूरी में उच्च स्तरीय प्रतियोगिता को देख सकते हैं। यह उनके विकास के लिये लाभदायक होगा।
इस बार की यू.23 महिला वॉलीबॉल विश्व चैंपियनशिप की टीम मैचों के दौरान दर्शकों ने केवल 50 पेसो यानी 25 युआन खर्च करके एक दिन में आयोजित तीन मैच देखे। इससे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को मैचों को देखने के लिये आकर्षित किया गया। लेकिन लैटिन अमेरिका के रुप में मैक्सिको में फुटबाल अभी तक सबसे लोकप्रिय खेल है। जनता में वॉलीबॉल का प्रसार-प्रचार बहुत अच्छा नहीं है। गाबी गोनज़ालेज़ नामक एक दर्शक ने कहा, शुरू में मैं वॉलीबॉल के नियम भी नहीं जानती थी। पर कई वर्षों से पहले मैंने टिजुआना में कुछ मैच देखे। उसी समय से ही मैंने वॉलीबॉल को पसंद करना शुरू किया। बाद में मैं अकसर वॉलीबॉल मैच देखने लगी। अधिकतर लोग केवल फुटबाल मैच देखते हैं। वॉलीबॉल पर वे ज्यादा ध्यान नहीं देते।
सप्ताहांत में दक्षिण बाजा कैलिफ़ोर्निया से उत्तर के मेक्सिकाली में जाकर मैच को देखने वाले जोर्ज कार्लोस ने बताया कि मैक्सिको में फुटबाल से ज्यादा आर्थिक लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य है कि वॉलीबॉल फुटबाल की तरह इतना लोकप्रिय नहीं है। क्योंकि वॉलीबॉल से ज्यादा आर्थिक लाभ नहीं मिल सकता। पर फुटबाल से मिल सकता है।
यह कहा जा सकता है कि दर्शकों की बातों से मैक्सिको जनता के मन में वॉलीबॉल का स्थान प्रतिबिंबित हुआ है। यह प्रशंसनीय बात है कि खेल विभाग युवा से वॉलीबॉल का प्रसार-प्रचार करते हैं। लेकिन विश्व में तीन प्रमुख बॉल खेलों में से एक होने के नाते वॉलीबॉल को मैक्सिको की जनता में विस्तृत स्वीकार्यता व व्यापक प्रसार-प्रचार के लिये एक लंबा रास्ता तय करना होगा।
चंद्रिमा