रिपोर्ट में कहा गया कि गत मई में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने भारत की मैत्रीपूर्ण यात्रा की। दोनों देशों ने चीन-म्यामर-बांग्लादेश-भारत आर्थिक गलियारे के निर्माण में सहमति प्राप्त की। इसके बाद दोनों पक्षों ने विभिन्न स्तरों पर यात्राएं कीं और आर्थिक सहयोग का विस्तार करने के लिए गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया।
लेख में आशा जताई गयी कि वर्तमान यात्रा से प्रधानमंत्री सिंह व चीनी नेताओं के बीच और विस्तृत मतैक्य प्राप्त किए जा सकेंगे।
(श्याओयांग)