Web  hindi.cri.cn
विदेशी बैंकों के लिए खोलेंगे भारत
2013-10-15 09:15:17

भारतीय मीडिया अमरउजाला से मिली खबर के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने देश के बैंकिंग सेक्टर में जल्द ही बड़े सुधार का संकेत दिया है।

राजन ने कहा कि जल्द ही विदेशी बैंकों के लिए भारत में 'बड़ा दरवाजा'खुल जाएगा। साथ ही विदेशी बैंक भारत के घरेलू बैंकों का अधिग्रहण भी कर सकेंगे।

कुछ ही सप्ताह में रिजर्व बैंक द्वारा विदेशी बैंकों के भारत में प्रवेश से जुड़ी नीतियों की घोषणा किए जाने की बात कहते हुए राजन ने बताया कि जल्द ही विदेशी बैंकों के लिए भारतीय बैंकिंग सेक्टर में कदम रखने का बड़ा अवसर आने वाला है। इसके जरिए वह छोटे घरेलू बैंकों के अधिग्रहण की ओर भी कदम बढ़ा सकेंगे।

गवर्नर ने कहा कि एक-दो सप्ताह के भीतर इन सुधारों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके तहत विदेशी बैंकों को छोटे बैंकों का अधिग्रहण करके अपने पूर्ण स्वामित्व वाली इकाइयों के रूप में उनका संचालन करने की छूट दी जाएगी।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040