14वां पश्चिम चीन अन्तरराष्ट्रीय मेला 23 से 27 अक्तूबर तक स्छ्वान प्रांत की राजधानी छंगतू में आयोजित होगा। मेले के दौरान छठा पश्चिम चीन अन्तरराष्ट्रीय सहयोग मंच एवं 2013 चीन-भारत मंच 25 अक्तूबर को होगा। चीन और भारत के अधिकारी, विशेषज्ञ और सामाजिक जगत के जाने-माने व्यक्ति मंच में उपस्थित होंगे।
2013 चीन-भारत मंच का आयोजन चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अन्तरराष्ट्रीय व्यापार व आर्थिक सहयोग अनुसंधान संस्थान, स्छ्वान के सामाजिक अकादमी, चीन-भारत सांस्कृतिक आदान-प्रदान केन्द्र और भारतीय आर्थिक व सामाजिक विकास कॉलेज द्वारा किया जाता है।
गौरतलब है कि वर्तमान मंच का विषय है खुलेद्वार, सहयोग और आर्थिक वृद्धि है। इस दौरान चीन और भारत के आर्थिक विकास और सहयोग आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
(ललिता)