चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उप अध्यक्ष एवं चीनी लोकतंत्र को प्रोत्साहित करने वाली मिनचिन एसोसिएशन के अध्यक्ष यान चूनछी ने 9 अक्तूबर को काठमांडू में नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव से मुलाकात की।
यान चूनछी ने कहा कि नेपाल चीन का अच्छा पड़ोसी है। चीन नेपाल की स्थिति पर बहुत ध्यान देता है और आशा करता है कि नेपाल में शांतिपूर्ण व समृद्ध विकास होगा।
यादव ने कहा कि चीन के पड़ोसी देश के रूप में चीन द्वारा प्राप्त सफलता से नेपाल अत्यंत प्रसन्न है। चीन का विकास नेपाली जनता के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने ये भी कहा कि गैर सरकारी आवाजाही दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
(होवेइ)