Web  hindi.cri.cn
ली खछ्यांग की भाषण को मिला उच्च मूल्यांकन
2013-10-11 16:40:17

23वां आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशियाई नेताओं की 8वीं बैठक 10 अक्तूबर को दोपहर बाद ब्रूनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगावान में सम्पन्न हुई। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने पहली बार आसियान और चीन 10+1 नेताओं के सम्मेलन, आसियान और चीन, जापान, दक्षिण कोरिया 10+3 नेताओं के सम्मेलन, और इस बार के पूर्वी एशियाई नेताओं के सम्मेलन में भाग लिया, और आसियान के साथ राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिये नई चीन सरकार के नीति नियमों पर प्रकाश डाला। चीन और आसियान के संबंधों के समन्वयक देश के रूप में थाईलैंड ने चीन-आसियान संबंधों के विकास के लिये बड़े स्तर पर प्रयास किया। थाईलैंड ने सम्मेलन में प्रधानमंत्री ली खछ्यांग द्वारा पेश की गयी विभिन्न सलाहों की पुष्टि की, और ली खछ्यांग की थाईलैंड यात्रा में सकारात्मक उपलब्धियां प्राप्त करने की आशा जताई।

9 से 10 अक्तूबर तक चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने ब्रूनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगावान में आयोजित पूर्वी एशियाई नेताओं के सिलसिलेवार सम्मेलन में भाग लिया, और चीन-आसियान संबंधों को मजबूत करने के लिये नई चीन सरकार के राजनयिक नीति नियम जारी किये। साथ ही भविष्य में चीन और आसियान के बीच सहयोग से जुड़ी दो राजनीतिक सहमतियां और सात क्षेत्रों के बारे में सुझाव भी दिये। थाईलैंड के चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय की सुरक्षा औऱ अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता कवि चोंगकित्तावोर्न ने कहा कि प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने चीन-आसियान सहयोग पर व्यापक सुझाव दिये हैं। जिससे चीन की सदिच्छा जाहिर होती है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ली खछ्यांग का भाषण बहुत समृद्ध है। इसमें चीन-आसियान सहयोग के विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं। उदाहरण के लिये आर्थिक क्षेत्र में चीन ने चीन-आसियान स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रों को उन्नत करने का सुझाव दिया, और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदार संबंध समझौते के विचार-विमर्श का समर्थन दिया। राजनीतिक सुरक्षा के क्षेत्र में चीन ने आसियान के साथ सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने का सुझाव भी दिया। साथ ही सांस्कृतिक सहयोग और युवाओं के आदान-प्रदान को मजबूत करने का भी सुझाव दिया। ये सभी आपसी सहयोग के बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं।

थाईलैंड के सरकारी प्रतिनिधि मंडल के सदस्य थाईलैंड सरकार के प्रवक्ता तीरत रत्नासेवी ने 10 अक्तूबर को बंदर सेरी बेगावान में कहा कि थाईलैंड सरकार ने प्रधानमंत्री ली खछ्यांग के भाषण की पुष्टि की और स्वागत भी किया। खास तौर पर आधारभूत सुविधाओं के निर्माण से जुड़े सुझाव पर। उन्होंने कहा, हमारे विचार में प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने अपने भाषण में बहुत अच्छे सुझाव प्रस्तुत किये। उदाहरण के लिये एशिया में आधारभूत सुविधाओं के लिये पूंजी-निवेश बैंक की स्थापना करना। जिससे दक्षिण-पूर्वी एशिया और आसियान के सदस्य देशों में आधारभूत सुविधाओं के निर्माण को वित्तीय समर्थन मिलेगा। यह एक बहुत सार्थक सुझाव है।

थाईलैंड के चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय के सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता कवि चोंगकित्तावोर्न ने कहा कि चीन आसियान का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है। चीन लंबे समय में आसियान के साथ सहयोग करने पर गंभीरता से ध्यान देता है, और वास्तविक कार्रवाई से चीन-आसियान संबंधों को विकसित करता है। जिससे चीन-आसियान संबंधों के दीर्घकालीन विकास के लिये एक दृढ़ आधार तैयार है।

उन्होंने कहा, वर्ष 1977 में आयोजित आसियान के पहले शिखर सम्मेलन से चीन कभी अनुपस्थित नहीं हुआ। मेरे विचार से इस वजह से आसियान के सदस्य देशों के बीच चीन का विश्वास प्राप्त है। सम्मेलन में चीन ने न सिर्फ़ सुझाव दिया है, बल्कि सुझाव को अमल में लाने के लिये ठोस कदम भी पेश किये। चीन ने आसियान के शिखर सम्मेलन के अवसर पर चीन-आसियान संबंधों को मजबूत करने के लिये अपने लघु, मध्यम और लंबी अवधि वाले लक्ष्य प्रदर्शन किया।

11 अक्तूबर से प्रधानमंत्री ली खछ्यांग थाईलैंड की तीन दिवसीय औपचारिक मित्रवत यात्रा शुरू करेंगे। थाईलैंड सरकार के प्रवक्ता तीरत रत्नासेवी ने कहा कि थाईलैंड सरकार चीन-थाईलैंड संबंधों की वर्तमान स्थिति से संतुष्ट है। आशा है कि ली खछ्यांग की यात्रा से चीन-थाईलैंड मित्रवत संबंधों को और उन्नत किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, मेरे विचार से चीन-थाईलैंड संबंध बहुत मधुर और प्रगाढ़ हैं। चीन अब थाईलैंड का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों पक्षों के मित्रवत संबंध न सिर्फ़ व्यापार के क्षेत्र में सुदृढ़ हैं, बल्कि मानव के आदान-प्रदान में भी दिखाई देते हैं। आप शायद यह जानते हैं कि लाखों चीनी पर्यटक थाईलैंड की यात्रा करते हैं। और हम लगातार पूंजी-निवेश और व्यापार के क्षेत्रों में दोनों पक्षों के सहयोग को बढ़ावा देंगे।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040