पाक और चीनी मीडिया दोनों देशों की मित्रता के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है, पाक मुस्लिम लीग की केंद्रीय समिति के महासचिव इकबाल ज़फ़र जग्रा ने चायना रेडियो इन्टरनेशनल के संवाददाताओं से ये बात कही।
इकबाल ज़फ़र ने कहा कि मीडिया विश्व के विकास की महत्वपूर्ण शक्ति है। पाक और चीन दोनों देशों की मीडिया के बीच सहयोग दोनों देशों के विकास के लिए ही नहीं बल्कि विश्व और क्षेत्र की शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
इकबाल ज़फ़र का कहना है कि चायना रेडियो इन्टरनेशनल का एफ़एम 98 रेडियो स्टेशन पाकिस्तानी लोगों को चीन को समझने का मंच देती है और चायना रेडियो इन्टरनेशनल के प्रयास के चलते चीनी लोगों में पाक की समझ बढ़ी है, साथ ही पाकिस्तानी जनता में भी चीन की समझ बढ़ी है।
(होवेइ)