उत्तर पश्चिम पाक के पेशावर में 29 सितंबर को एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 29 लोगों की मौत हुई, जबकि 70 घायल बताए जाते हैं।
पेशावर के एक अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर है और मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका भी है।
स्थानीय समयानुसार 29 तारीख को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पेशावर के एक पुलिस स्टेशन के पास बम विस्फोट हुआ। पास के वाहन और दुकानें विस्फोट के चलते क्षतिग्रस्त हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक बम एक वाहन में लगाया गया था।
वर्तमान में किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
उधर पाक राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने हमले की निंदा की है।
(दिनेश)