पाकिस्तान में 28 सितंबर को बलूचिस्तान में फिर एक बार 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। विशेषज्ञों के मुताबिक, वर्तमान भूकंप पहले के भूकंप का झटका नहीं है।
28 सितंबर को आए भूकंप का केंद्र आवारान के उत्तर-पूर्व से 96 किमी दूरी पर स्थित है। यूएसजीएस के मुताबिक, वर्तमान भूकंप 6.8 तीव्रता का था।
पाक सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक,24 सितंबर को आए 7.7 तीव्रता वाला भूकंप में कम से कम 359 लोग मारे गए। लेकिन अभी तक इस नए भूकंप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पाक राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि यह भूकंप एक अलग भूकंप है, जो 24 तारीख को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप का झटका नहीं है।
अंजली