29 सितंबर को न्यूयार्क में आयोजित 68वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग ले रहे भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वार्ता करेंगे। इस वर्ष मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद शरीफ की यह मनमोहन सिंह के साथ पहली वार्ता होगी। इससे पहले दोनों ने क्रमशः संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण दिए।
शरीफ़ ने 27 सितंबर को भाषण देते हुए कहा कि हमने भारत के साथ वास्तविक व महत्वपूर्ण वार्ता करने की तैयारी की है। मैं न्यूयार्क में मनमोहन सिंह के साथ एक नयी शुरूआत की प्रतीक्षा में हूं।
वहीं मनमोहन ने 28 सितंबर को अपने भाषण में शरीफ़ का जवाब देते हुए कहा कि वे शरीफ़ के रुख का समर्थन देकर उनके साथ वार्ता करेंगे।
पाक ने भारत के साथ तनाव कम करने, सहयोग मजबूत करने, और एक साथ आर्थिक विकास करने की आशा जताई।
मनमोहन ने भी पाक के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की चर्चा करते हुए कहा कि भारत को सच्चे दिल से आशा है कि शिमला समझौते के आधार पर द्विपक्षीय वार्ता द्वारा भारत-पाक के बीच सभी विवादों का हल होगा। इसमें जम्मू-कश्मीर मसला भी शामिल है।
चंद्रिमा