चीन की स्थापना की 64वीं वर्षगांठ के मौके पर वर्ष 2013 चीन-भारत सांस्कृतिक समारोह 28 सितंबर को दिल्ली में आयोजित हुआ।
भारत स्थित चीनी दूतावास, भारत-चीन आर्थिक सांस्तृतिक कौंसिल और दिल्ली स्थित चीनी पर्यटन कार्यालय ने संयुक्त रूप से इस गतिविधि का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों चीनी व भारतीय लोगों ने भाग लिया।
भारत-चीन आर्थिक सांस्तृतिक कौंसिल के महासचिव मोहम्मद साकिब ने कहा कि इस मौके पर भारत व चीन के लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ा है। उन्हें भरोसा है कि भारत व चीन के सांस्कृतिक संबंध आर्थिक संबंधों से महत्वपूर्ण हैं और सांस्कृतिक एकीकरण दोनों देशों की भविष्य होगा।
समारोह में चीनी कलाकारों ने कलाबाजी, चीनी ओपेरा आदि चीनी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये, जबकि भारतीय कलाकारों ने नृत्य व जादू आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
(मीनू)