बांग्लादेश स्थित चीनी दूतावास ने 25 सितंबर को चीन की स्थापना की 64वीं वर्षगांठ मानने के लिए सत्कार समारोह आयोजित किया।
बांग्लादेश स्थित चीनी राजदूत ली जुन ने कहा कि चीन की स्थापना के 64 सालों बाद, खासकर खुलापन व सुधार नीति लागू होने के 30 साल के विकास के बाद, चीन की एक नए ऐतिहासिक शुरूआत है। चीन और विश्व के साथ संबंध में भी बड़ा बदलाव हुआ है। पूर्व और दक्षिण एशिया दो अहम बाज़ार का जुड़ना खुशी की बात है। बांग्लादेश, चीन, भारत और म्यांमा के बीच आर्थिक कॉरीडोर के निर्माण में बांग्लादेश अहम भूमिका अदा करेगा।
बांग्लादेश के स्थानीय सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सैयद अश्रफुल ने अपने भाषण में कहा कि चीन वैश्विक शांति व समृद्धि आगे बढ़ाने की अहम शक्ति है, साथ ही एक विश्वसनीय दोस्त व सहयोग भागीदार भी है। बांग्लादेश, चीन, भारत और म्यांमा के बीच आर्थिक कॉरीडोर के निर्माण से बांग्लादेश के सामाजिक व आर्थिक विकास को लाभ मिलेगा।
(दिनेश)