मुझे आशा है कि टोक्यो ओलंपिक में सेवानिवृत व्यक्तियों को ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी।
7 सितंबर को टोक्यो ने वर्ष 2020 ओलंपिक की मेजबानी का अधिकार जीता। इसके बाद रिटायर होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष जैक्स रोग्गे ने विश्व की मीडिया संस्थाओं के सामने खुशी के साथ कुछ इस तरह मज़ाक किया। वर्ष 2001 में जब रोग्गे ने पूर्व अध्यक्ष सामरांची के हाथों से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी ली, तो उसी वक्त विश्व में इस सबसे बड़े खेल संगठन के सामने एक चुनौती और मुश्किल सामने आई। क्योंकि साल्ट लेक सिटी के शीतकालीन ओलंपिक में रिश्वतखोरी की खबर आयी। इस दुर्घटना से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा।
यह कहा जा सकता है कि ओलंपिक के प्रति सामरांची का सबसे बड़ा योगदान ओलंपिक को व्यवसायिक बनाना है। तो अपने कार्यकाल में रोग्गे का सबसे महत्वपूर्ण काम ओलंपिक के व्यवसायीकरण से पैदा हुई तमाम समस्याओं का समाधान करना रहा। आवेदन शहरों की प्रचार-प्रसार कार्रवाई पर निगरानी मजबूत करने से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के कार्यों को ज्यादा पारदर्शी बनाना, और भ्रष्टाचार, फुटबाल व बॉक्सिंग से जुड़े सट्टे आदि का विरोध करना। वर्ष 2009 में रोग्गे ने कोपेनहेगेन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के पूर्णाधिवेशन में मीडिया से यह वादा किया कि इस बार के पूर्णाधिवेशन में आर्थिक घोटाला नहीं होगा। उन्होंने कहा, हाल के कई वर्षों में हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ़ बहुत काम किये हैं। इससे पहले साल्ट लेक सिटी के शीतकालीन ओलंपिक में रिश्वतखोरी की बुरी खबर मिली। और बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में सट्टेबाजी आदि के मामले भी सामने आए। हम लगातार विभिन्न खेल संगठनों, जैसे अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ, यूरोपीय फुटबाल संघ और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ के साथ सहयोग करते हैं। यहां तक कि संबंधित कमेटी की स्थापना भी की गयी, ताकि भ्रष्टाचार से जुड़ी घटनाएं न हों। मुझे विश्वास है कि इस बार के पूर्णाधिवेशन में ऐसा मामला नहीं उठेगा।
भ्रष्टाचार का विरोध करने के साथ साथ रोग्गे ने ओलंपिक के व्यवसायीकरण में बड़ी लागत व व्यापक पैमाने आदि मामलों का समाधान करने की पूरी कोशिश की। रोग्गे ने पेइचिंग ओलंपिक के समापन समारोह में इसे अभूतपूर्व ओलंपिक की संज्ञा दी थी। लेकिन उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि हालांकि पेइचिंग ओलंपिक विश्व में एकमात्र है, लेकिन इसका विश्व में विस्तार नहीं किया जा सका। और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी आवेदन शहरों को अपनी वास्तविक स्थिति के अनुकूल प्रस्ताव तैयार करने को समर्थन देती है।
ओलंपिक के व्यवसायीकरण में मौजूद समस्याओं का समाधान करने के अलावा रोग्गे का और एक उल्लेखनीय काम यह है कि उन्होंने युवा ओलंपिक खेलों की स्थापना की, ताकि ओलंपिक भावना पीढ़ी दर पीढ़ी फैल सके। वर्ष 2010 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने सिंगापुर में प्रथम युवा ओलंपिक खेलों का आयोजन किया। अर्जेंटीना के प्रसिद्ध टीवी चैनल के खेल प्रमुख जुलियन मनसिल्ला कहते हैं मेरे ख्याल से रोग्गे का सबसे बड़ा योगदान ओलंपिक को वास्तविकता से विश्व में लाना है। उन्होंने युवा ओलंपिक खेलों की स्थापना की, शीतकालीन ओलंपिक का बड़ा विकास किया, और ज्यादा देशों को ओलंपिक के बड़े परिवार में शामिल करने की पूरी कोशिश की। उनकी कोशिशों से ओलंपिक में केवल कई देशों के बीच पदकों की प्रतिस्पर्द्धा की स्थिति बदल गयी। वह वास्तव में विश्व का एक खेल समारोह बना।
थॉमस बाक के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के 9वें अध्यक्ष बनने के बाद रोग्गे औपचारिक रूप से इस पद हट गए। लेकिन वे ओलंपिक कमेटी के मानद अध्यक्ष के हैसियत से विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। निर्वाचित होने के बाद भाषण देते समय बाक ने रोग्गे को अपना सम्मान व धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, प्रिय जैक्स, मैं अपनी ओर से आपको हार्दिक धन्यवाद देता हूं। आपने हमारे लिये एक मूल्यवान विरासत व मजबूत आधार तैयार किया है। इसके आधार पर हम अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के निर्माण में एक सुन्दर भविष्य बना सकेंगे।
थॉमस बाक वर्ष 1976 में आयोजित मोंट्रियल ओलंपिक के फेंसिंग चैंपियन हैं। वे वर्ष 1991 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी में शामिल हुए। और वर्ष 2000 से वे कमेटी के उपाध्यक्ष बने। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी में काम करने के दौरान बाक हमेशा रोग्गे के सबसे अच्छे सहायक रहे हैं। वे न सिर्फ़ ओलंपिक कमेटी के काम से अच्छी तरह परिचित हैं, बल्कि ड्रग्स आदि के खिलाफ़ में उन्होंने अच्छी उपलब्धियां भी हासिल कीं। रोग्गे की प्रशंसा व समर्थन से बाक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के 9वें अध्यक्ष बनने में कोई संदेह नहीं हुआ। इस पृष्ठभूमि में यह जाहिर है कि उनका विचार रोग्गे से बहुत मिलता है। उन्होंने कहा, हम लगातार ओलंपिक खेलों को एक अनवरत तरीके से विकसित करेंगे। खेल संगठनों की विश्वसनीयता व पारदर्शिता को मजबूत करने के साथ साथ युवा पीढ़ी में ओलंपिक भावना फैलायी जाएगी। ताकि इन खेलों में उपभोक्ता के साथ साथ खेलकूद की भागीदारी भी हो सकें।
निर्वाचित होने के बाद लोगों की तालियों के बीच बाक ने भाषण दिया। उन्हें आशा है कि भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी एक सिंफनी ऑर्केस्ट्रा जैसा होगा। विभिन्न सदस्यों को अपने सुर में मिल जुलकर एक सामंजस्यपूर्ण संगीत प्रस्तुत करना चाहिये। उन्होंने कहा, मैं मेल मिलाप में अंतर होने की विचारधारा से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी का नेतृत्व करना चाहता हूं। यह मेरा आदर्श वाक्य है। मुझे आशा है कि मैं यहां सभी लोगों के अध्यक्ष बन सकूंगा। भविष्य में मैं अपनी पूरी कोशिश करके विभिन्न पक्षों के हित्तों व चिंताओं को संतुलित करूंगा। इसलिये मैं हर व्यक्ति के साथ खुले दिल से वार्ता करना चाहता हूं। मेरे कान, आंखें व दिल हमेशा आप लोगों के लिये खुले रहेंगे।
संबंधित नियम के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष गुप्त मतदान द्वारा तय होते हैं। अध्यक्ष का प्रथम कार्यकाल आठ वर्ष का होता है। इसके बाद अगर फिर एक बार अध्यक्ष का पद संभाला, तो कार्यकाल चार वर्ष तक रहेगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के 120 वर्ष के इतिहास में बाक से पहले कुल आठ अध्यक्ष रह चुके हैं। अमेरिका के अवेरी ब्रुनदैज को छोड़कर अन्य सात अध्यक्ष यूरोप से रहे हैं। बाक भी यूरोप से आए आठवें अध्यक्ष बने।
चंद्रिमा