दक्षि -पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 24 सितंबर को आए भीषण भूकंप में अब तक कम से कम 328 लोग मारे जा चुके हैं और 500 से अधिक घायल हुए हैं।
पाक सेना ने 25 सितंबर को सैकड़ों सैनिकों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजा, साथ ही भूकंप पीड़ित क्षेत्रों में दवा, भोजन व तंबू आदि सामग्री भी भेजी गई है। लेकिन अमेरिकी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के मुताबिक, बचाव कर्मी अभी बलूचिस्तान के कई दूरस्थ क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाए हैं।
जबरदस्त भूकंप से पाकिस्तान के ग्वादर क्षेत्र के समुद्र तट से 600 मीटर की दूरी पर एक छोटा द्वीप बन गया है।
लेकिन पाक समाचार पत्र ट्रिब्यून ने 25 तारीख को पाक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि यह द्वीप हमेशा मौजूद नहीं रहेगा। क्योंकि यह द्वीप रेत से बना है और ऐसे में उसके लहरों में बह जाने की संभावना है।
अंजली