Web  hindi.cri.cn
हजार वर्ष पुराने कस्बे में निखार
2013-09-25 13:39:31

दोस्तो , ऊ चन कस्बा दक्षिण चीन का मशहूर जलीय पुराना कस्बा है और वह सादी व पारम्परिक वास्तु शैली और दीर्घकालीन व गहरी सांस्कृतिक महत्ता से जाना जाता है । स्थानीय सरकार द्वारा कार्यांवित समुचित संरक्षण व विकास नीति से दक्षिण चीन के इस हजार वर्ष पुराने कस्बे में निखार आया है और वह पूर्व प्राचीन संभ्यता जीवित जीवाश्म के रुप में फिर प्रकाश में आया है ।

ऊ चन कस्बा पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत के चा शिंग शहर के पास अवस्थित है । आप चच्यांग प्रांत की राजधानी हांग चओ से उत्तर की ओर रवाना होकर कार से एक घंटे से कुछ ज्यादा समय में वहां पहुंच सकते हैं । ऊ चन कस्बा पानी के किनारों पर खड़ा हुआ है , मतलब है कि पेइचिंग से हांग चओ शहर तक पहुंचने वाली सुप्रसिद्ध प्राचीन लम्बी नहर इसी कस्बे को चीरकर आगे बह जाती है , अतः पूरा कस्बा पानी व्यवस्था से पूर्व शान , पश्चिम शान , दक्षिण शान और उत्तर शान इन चार क्षेत्रों में बटा हुआ है , जिस से यह कस्बा दक्षिण चीन के समृद्ध जलीय गांवों का सूक्ष्म नमूना जाना जाता है , पूरे कस्बे में अंगिनत नद नदिया , सड़कें और पूल जाल की तरह एक दूसरे से जुड़े हुए हैं , सौ वर्ष पुरानी वास्तु शैलियों से युक्त मकान कल कल कर आगे बहने वाली नद नदियों के दोनों किनारों पर खड़े हुए नजर आते हैं । कस्बे की खूबसूरत गाईट बड़े गर्व से आप को इस कस्बे के विशेष वास्तु शैलियों से युक्त मकानों का परिचय देना पसंद करते हैं ।

एक खूब सूरत गाईट कुमारी ने कतारों में खड़े कमानों की ओर से इशारा करते हुए कहा कि ये मकान हमारे ऊ चन कस्बे की विशेषता रखने वाली जलीय इमारतें हैं , इसी वास्तु शैलियों से युक्त ये इमारतें सिर्फ हमारे ऊ चन कस्बे में ही देखी जा सकती हैं , ये सभी इमारतें सौ वर्षों से अधिक पुरानी हैं ।

यह सच है , ऊ चन कस्बे की हरेक नदी या नहर के किनारों पर इसी प्रकार वाले मकान देखने को मिलते हैं और यहां के निवासी पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसे मकानों में रहते आये हैं । ऐसे मकान का एक भाग पानी के ऊपर निर्मित हुआ है , मकान के नीचे लकड़ी खंभे या पत्थर खंभे टिके हुए हैं ।

क्योंकि ऊ चन कस्बे का इतिहास कोई हजार वर्षों से अधिक पुराना है , इसलिये यहां के स्थानीय वासियों के बीच इस जलीय पुराने कस्बे के अधिक संपूर्ण व समृद्ध सांसारिक संस्कृति बनी रही है । यह संस्कृति पिछले हजारों वर्षों की परम्पराओं की विरासत के रुप में लेने से ऊ चन कस्बे की आत्मा बन गयी है। इसीलिये इस प्राचीन कस्बे में सेतुओं , सरिताओं और घरों से युक्त जलीय ग्रामीण विशेषताओं व सादी व अनुपम वास्तु शैलियों को छोड़कर गाढ़ा ऐतिहासिक व सांस्कृतिक माहौल भी व्याप्त रहा है । दक्षिण चीन के दूसरे पुराने कस्बों की तुलना में ऊ चन की सांस्कृतिक विषयमता और अधिक विविधतापूर्ण है । ऊ चन कस्बे के प्रधान चांग च्येन लिन ने इस का परिचय देते हुए कहा

ऊ चन कस्बे के लिये अपनी अलग पहचान बनाये रखने के लिये जरूरी है । हम अपने विशेष संस्कृति के संरक्षण को काफा बड़ा महत्व देते हैं , क्योंकि हमारे प्राचीन जलीय कस्बे की संस्कृति सचमुच ही देशी विदेशी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रही है ।

ऊ चन कस्बे में पूर्व शान व पश्चिम शान दोनों पर्यटन स्थल 2001 में पर्यटकों के लिये खुल गये हैं , जिन में पूर्व शान नामक पर्यटन स्थल में बहुत से छोटे आकार वाले म्युजियम व सुप्रसिद्ध चीनी साहित्यकार माओ तुन का पुराना निवास स्थाल शामिल हैं । हालांकि इन म्युजियमों का पैमाना काफी बड़ा नहीं है , पर फिर भी वे दक्षिण चीन के हजारों वर्षों के इतिहास की निचोड़ ही हैं ।

इस के अलावा पूर्व शान पर्यटन स्थल में श्यू चन मंदिर , मिंग राजा के राजकुमार का वाचनालय , थांग राजवंश काल के पेड़ , बंदरगाह और डबल पुल समेत बेशुमार ऐतिहासिक अवशेष भी पाये जाते हैं ।

हमारे संवाददाता ने ऊ चन कस्बे के दौरे पर मध्य चीन के हो नान प्रांत से आये युवा दंपति से मुलाकात की । वे दोनों एक पुल के पास आराम से बैठे हुए हैं । हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में उन्हों ने कहा

कल हम यहां आये , यहां बहुत अच्छा है , हम यहां पर और तीन चार दिन ठहरेंगे ।

मजे की बात यह है कि ऊ चन कस्बे के पूर्वी व पश्चिमी दोनों भागों से जुड़ने वाला रास्ता नदी ही है , स्थानीय वासी बाहर जाने के लिये नावों का सहारा लेते हैं । पर्यटक पूर्व शान से पश्चिम शान पर्यटन स्थल का दौरा करने में नाव पर सवार होकर ऊ चन कस्बे के सौंदर्य और शांतिमय वातावरण का अनुभव भी कर सकते हैं ।

पश्चिम शान पर्यटन स्थल 2007 में विधिवत रूप से खुल गया है । पूर्व शान की तुलना में पश्चिम शान पर्यटन स्थल में मानवता , पर्यावरण , प्रकृति और इमारतें और अधिक सामंजस्यपूर्ण दिखाई देती हैं । इस पर्यटन स्थल में संरक्षित मिंग व छिंग राजवंश कालों में निर्मित दर्शनीय पुराने मकानों का क्षेत्रफल कोई दो लाख 50 हजार वर्गमीटर विशाल है और भिन्न भिन्न प्रकार वाले पुलों की संख्या 70 से ज्यादा है ।

पश्चिम शान पर्यटन स्थल में पर्यटकों की मांगों के मद्देनजर भिन्न भिन्न स्तरीय सेवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं , कमरे का किराया युथ होस्टल जैसे दसियों य्वान से लेकर पंचतारा होटल जितना महंगा हासिल है ।साथ ही यहां पर आदिम ग्रामीण जीवन शैली बरकरार रहने पर भी होटलों , होस्टलों और ग्रामीण होस्टल में स्वच्छ पेयजल और सेटलाइट टीवी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं । ऊ चन कस्बे के पर्यटन विकास कम्पनी के जिम्मेदार व्यक्ति काऊ यू फिंग ने ऊ चन कस्बे के विकास के नये लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा

मैं यहां पर आने वाले सभी पर्यटकों को बता सकता हूं कि दक्षिण चीन के जलीय ग्रामीण दृश्य , सेतु , नद नदियां व ग्रामीण घर देखने लायक ही नहीं , रहने के काबिल भी हैं । यहां आप के लिये पर्यटन स्थल ही नहीं , बल्कि पर्यटन व विश्राम करने का आरामदेह स्थल भी है ।

ये फांग छाओ होस्टल पश्चिम शान पर्यटन में एक बहुत साधारण छोटा होस्टल है , होस्टल में हालांकि कमरे कम हैं , पर हरेक कमरा अत्यंत साफसुथरा व रोशनीदार है । इस छोटे होस्टल की मालकिन ल्यू य्येन फिंग ने परिचय देते हुए कहा

पहले हम यहां रहते थे , बाद में नौकरी के लिये कहीं बाहर गये थे । सुधार व खुले द्वार नीति के कार्यांवयन की वजह से हम फिर वापस लौट आये । हमें यहां का वातावरण बहुत अच्छा लगता है , बिजनेज भी खूब चलता है । हमारे मेहमान मलेशिया , सिंगापुर , फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों के हैं ।

ऊ चन कस्बा अपने अनुपम सौंदर्य , पुरानी वास्तु शैलियों से युक्त निमाणों और समृद्ध संस्कृति से अधिकाधिक विदेशी पर्यटकों को मोह लेता रहा है ।2001 से लेकर अब तक ऊ चन कस्बे ने कुल एक करोड़ तीस लाख से अधिक देशी विदेशी पर्यटकों का सत्कार किया है , जिन में समुद्रपारीय पर्यटकों की संख्या 13 लाख से अधिक है , जो चच्यांग प्रांत के प्रथम स्थान पर है । अब ऊ चन कस्बा संरक्षण व विकास के रास्ते पर विश्वविख्यात छोटे पुराने कस्बे का रूपधारण कर रहा है ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040