पाकिस्तान के पेशावर में स्थित एक चर्च में दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया। अस्पताल से मिली खबर के अनुसार हमले में कम से कम 53 लोगों की मौत हुई और अन्य 100 घायल हुए हैं।
हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पेशावर के सरकारी अधिकारी साहिबज़ादा अनीस के मुताबिक दो आत्मघाती हमलावरों ने चर्च के गेट के पास अपने शरीर पर बंधे विस्फोटकों में धमाका कर दिया। उस वक्त प्रार्थना के बाद बड़ी संख्या में लोग चर्च से बाहर निकल रहे थे। अनीस ने कहा कि घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है।
पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एक बयान में हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं है। वे बेगुनाह नागरिकों पर हमला करते हैं, जो किसी भी धर्म के सिद्धांत का उल्लंघन है। यहां बता दें कि पाकिस्तान में 2 प्रतिशत ईसाई रहते हैं।
(मीनू)