पाक तालिबान ने 17 सितंबर को कहा कि शांति वार्ता पर पाक सरकार ने अभी तक तालिबान के साथ संपर्क नहीं किया बल्कि सरकारी सेना तालिबान के खिलाफ़ प्रहार कर रही है, इसलिए तालिबान और सरकारी सेना के बीच युद्ध जारी रहेगा।
पाक तालिबान के प्रवक्ता शाहिद ने कहा कि सरकार को पहले युद्ध-विराम की घोषणा करनी है, क्योंकि इस युद्ध को सरकार द्वारा छेड़ा गया है।
इससे पहले पाकिस्तानी तालिबान ने हिंसा खत्म करने के लिए सरकार के साथ औपचारिक शांति वार्ता के लिए शर्तों के तौर पर 4500 से अधिक कैदियों को रिहा करने और कबाइली क्षेत्रों से सेना को हटाने की मांग की।
संबंधित रिपोर्ट के अनुसार तालिबान और अल-कायदा से संबंधित धमाकों और हमलों में 40 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है।
(होवेइ)